Indore Digital Address: Now QR code will be installed in every

Indore Digital Address: अब हर घर में लगेगा QR कोड.. स्कैन करते ही सामने आ जाएगी पूरी जानकारी, DigiPIN शहर बनाने की तैयारी में सरकार

अब हर घर में लगेगा QR कोड.. स्कैन करते ही सामने आ जाएगी पूरी जानकारी...Indore Digital Address: Now QR code will be installed in every house

Indore Digital Address: अब हर घर में लगेगा QR कोड.. स्कैन करते ही सामने आ जाएगी पूरी जानकारी, DigiPIN शहर बनाने की तैयारी में सरकार

Indore Digital Address | Image Source | IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: June 27, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: June 27, 2025 1:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर बना देश का पहला DigiPIN शहर,
  • अब हर घर की पहचान होगा डिजिटल पता,
  • मिलेगी 20+ सेवाएं एक स्कैन में,

इंदौर: Indore Digital Address:  देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब देश का ऐसा शहर बनने जा रहा है जहाँ पर घरों के डिजिटल पते होंगे। 29 जून से इंदौर में इसकी शुरुआत एक वार्ड से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हो रही है। इस प्रक्रिया में घरों के बाहर एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा जिसमें घर की लोकेशन, दिशा-निर्देश और अन्य जानकारी होगी।

Read More : Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका

Indore Digital Address:  इंदौर देश का सबसे साफ़ शहर तो है ही, लेकिन अब इंदौर डिजिटल युग में भी अपने क़दम रखने जा रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर ने अब डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में बड़ा क़दम उठाया है।
इंदौर नगर निगम 29 जून से वार्ड 82 में डिजिटल पता प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। यह इंदौर को देश का पहला ऐसा नगर बना देगा, जिसने भारत सरकार के DigiPIN प्लेटफ़ॉर्म से ख़ुद को जोड़ा है।

Read More : Gang Raped in Birthday Party: सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर गैंगरेप.. बर्थडे पार्टी के बहाने दरिंदों ने युवती को बना डाला शिकार

Indore Digital Address:  सबसे पहले जानते हैं कि डिजिटल पता होता क्या है। डिजिटल पता एक यूनिक क्यूआर कोड आधारित पता प्लेट, जो हर घर के बाहर लगेगी। जीपीएस से सटीक यह सिस्टम एम्बुलेंस, पुलिस और फ़ायर सर्विस को सही लोकेशन पर तत्काल पहुँचाने में मदद करेगा। प्रॉपर्टी टैक्स, कचरा शुल्क, जल कर जैसी 20 से अधिक सेवाएँ एक स्कैन पर उपलब्ध होंगी। इंदौर देश का पहला शहर होगा जो DigiPIN से जुड़ने वाला शहर बनेगा।

Read More : Ujjain Wife Murder Case: पत्नी का भतीजे से अफेयर! शक में होली के दिन गोलियों से भूना, अब अदालत ने सुनाई आरोपी पति को फांसी की सजा

Indore Digital Address:  इंदौर नगर निगम की “डिजिटल पता” नाम से शुरू की गई यह स्मार्ट सेवा, जिससे हर घर भारत सरकार के DigiPIN प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ जाएगा। यह कोड सिर्फ़ लोकेशन नहीं बताएगा, बल्कि बिजली, पानी, टैक्स और शिकायत जैसी २० से ज़्यादा सेवाएँ भी एक क्लिक में उपलब्ध कराएगा। तो अब पहचान सिर्फ़ नाम से नहीं, डिजिटल पते से होगी। इंदौर की यह पहल बाकी शहरों के लिए भी एक आदर्श मॉडल बन सकती है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।