Gang Raped in Birthday Party: सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर गैंगरेप.. बर्थडे पार्टी के बहाने दरिंदों ने युवती को बना डाला शिकार

सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर गैंगरेप..बर्थडे पार्टी के बहाने दरिंदों ने...Gang Raped in Birthday Party: Friendship on social media and then gang rape

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:05 PM IST

Gang Raped in Birthday Party | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया फ्रेंड बना दरिंदा,
  • बर्थडे पार्टी के बहाने युवती से गैंगरेप,
  • तीन पर FIR दर्ज,

शाजापुर: Gang Raped in Birthday Party: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक ने महिला को बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया और उसके साथ दो लोगों ने अलग-अलग जगहों पर रेप किया।

Read More : Bhopal Gang Rape News: राजधानी में गैंगरेप की रची ऐसी साजिश, बीमारी का बहाना बनाकर बुलाया घर, फिर जूस में नशे की दवाई मिलाकर दिया वारदात को अंजाम

Gang Raped in Birthday Party: पुलिस ने बताया कि पीड़िता कालापीपल थाना इलाके की निवासी है और वह उज्जैन जाने के लिए गुरुवार शाम कालापीपल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तभी उसके पास पहले से सोशल मीडिया के जरिए परिचित रिंकू परमार का फोन आया। उसने महिला से पूछा कहा हो, तो महिला ने उसको बताया कि वह कालापीपल रेलवे स्टेशन पर है और उज्जैन जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही है। युवक ने मिलने को कहा और बोला कि वह कालापीपल रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा है। बाहर वह बाइक पर एक और साथी नरेन्द्र कोली के साथ आया। रिन्कु ने महिला को बताया कि शुजालपुर में बर्थडे सप्राईज पार्टी रखी है और तुम साथ चलो।

Read More : Police Viral Video: पुलिस चौकी में पुलिस ने ही तोड़ी मर्यादा, ASI ने SI से की ये गलत हरकत, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप

Gang Raped in Birthday Party: युवती इन दोनों के साथ मोटर सायकिल से शुजालपुर तरफ आ गई। रास्ते में रात करीबन 9 बजे इन दोनों ने मेहरखेडी रोड पर संतुष्टि ढाबे पर बाइक रोकी और सप्राईज बर्थडे पार्टी तीसरी मंजिल पर बताकर साथ ले गए। यहां ढाबे पर रहने वाला एक व्यक्ति रामस्वरूप भिलाला ने कमरे का दरवाजा लगाकर दुष्कृत्य किया और कमरे में से चला गया। उसके बाद रिन्कू और उसका दोस्त नरेन्द्र ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर बैठाकर अकोदिया रोड के पास नए बायपास के किसी खेत पर ले आए। वहां दोनो ने खाना खाया उसके बाद नरेंद्र वहां से चला गया। यहां रिंकू ने महिला से दुष्कर्म किया।

Read More : Triple Talaq Case: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत, मामला जान कांप उठेगी रूह

Gang Raped in Birthday Party: आरोपी रिंकू की नींद लगने पर पीड़िता ने पुलिस की मदद के लिए हंड्रेड डायल पर फोन किया। पुलिस की गाड़ी आने पर आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिंकू, नरेंद्र और रामस्वरूप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

सोशल मीडिया गैंगरेप मामला क्या है?

"सोशल मीडिया गैंगरेप" मामले में पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया पर आरोपी रिंकू से हुई थी। उसने बर्थडे पार्टी का झांसा देकर महिला को बुलाया और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर बलात्कार किया।

शाजापुर "सोशल मीडिया गैंगरेप" केस में कितने आरोपी हैं?

इस मामले में तीन आरोपी हैं – रिंकू परमार, नरेंद्र कोली और रामस्वरूप भिलाला। सभी के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

"सोशल मीडिया गैंगरेप" केस की पीड़िता ने पुलिस से कैसे संपर्क किया?

जब एक आरोपी सो गया, तो पीड़िता ने मौके का फायदा उठाकर 100 डायल नंबर पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

क्या "सोशल मीडिया गैंगरेप" के आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं?

अभी पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है, और मामले की जांच प्रगति पर है।

इस "सोशल मीडिया गैंगरेप" मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी?

पुलिस धारा 376 (बलात्कार) व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।