Home » Chhattisgarh » Police Recruitment Scam: Lakhs of rupees were swindled by saying "I will make you an SI", fake policeman caught in Chhattisgarh, many more victims expected
Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका
"SI बनाऊंगा" कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया..Police Recruitment Scam: Lakhs of rupees were swindled
Publish Date - June 26, 2025 / 08:57 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 08:57 PM IST
Police Recruitment Scam | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कवर्धा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी,
ठगी करने वाले फर्जी दलाल को किया गिरफ्तार,
बड़े जालसाजी रैकेट का हुआ खुलासा,
कवर्धा: Police Recruitment Scam: जिले की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी दलाल को गिरफ्तार कर एक बड़े जालसाजी मामले का खुलासा किया है। आरोपी की पहचान परदेशी टेकाम, निवासी ग्राम शीतलपानी, के रूप में हुई है। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को सहायक आरक्षक और उप निरीक्षकके पद पर भर्ती कराने का झांसा देता था।
Police Recruitment Scam: पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 3,03,000 रुपए की ठगी की। जब पीड़ित ने या तो नौकरी देने या पैसे वापस करने की मांग की तो आरोपी लगातार बहानेबाज़ी करता रहा और बात को टालता रहा। आखिरकार राम बघेल ने कवर्धा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
Police Recruitment Scam: शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परदेशी टेकाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को इस बात के संकेत मिले हैं कि आरोपी ने अन्य कई लोगों से भी इसी तरह की ठगी की है। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
नौकरी के नाम पर ठगी से बचने के लिए किसी भी ऑफर को जांचे-परखे बिना पैसा न दें। सरकारी नौकरियों में चयन की प्रक्रिया पारदर्शी होती है और इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता। हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और विज्ञप्तियों की ही पुष्टि करें।
क्या "पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी" करने वाले के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है?
हाँ, ऐसे मामलों में आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत धोखाधड़ी, झांसा देना और जालसाजी का केस दर्ज किया जाता है। पीड़ित को पुलिस में FIR दर्ज करानी चाहिए।
अगर "नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए हों" तो क्या पैसे वापस मिल सकते हैं?
अगर ठगी साबित हो जाती है, तो कोर्ट या पुलिस कार्रवाई के जरिए आरोपी से पैसे की वसूली की जा सकती है, हालांकि इसमें समय लग सकता है।
क्या पुलिस "नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दलाल" को तुरंत गिरफ्तार करती है?
यदि शिकायत और साक्ष्य पर्याप्त हों तो पुलिस ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले सकती है, जैसा कि कवर्धा केस में हुआ।
क्या "नौकरी दिलाने के बहाने ठगी" के अन्य पीड़ित भी सामने आ सकते हैं?
हाँ, ऐसे मामलों में अक्सर एक से अधिक पीड़ित होते हैं। यदि किसी ने इसी व्यक्ति द्वारा ठगे जाने का अनुभव किया है, तो उन्हें भी पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।