Indore E Cigarette Fraud: इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, पर लोगों के साथ हो रहा ये कांड, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री....Indore E Cigarette Fraud: This website sells e-cigarettes online for Rs 2500

Indore E Cigarette Fraud: इस वेबसाइट में 2500 रुपए में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, पर लोगों के साथ हो रहा ये कांड, सामने आया चौकाने वाला खुलासा

Indore E Cigarette Fraud | Image Source | Symbolic


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: March 7, 2025 / 10:14 am IST
Published Date: March 7, 2025 10:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर में ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री,
  • ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा,
  • 2500 रुपये में ई-सिगरेट देने का दावा,

इंदौर: Indore E Cigarette Fraud: इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद दुकानों पर ई-सिगरेट (Vape) की बिक्री पर कार्रवाई शुरू हुई लेकिन अब यह ऑनलाइन बिकने लगी है। सोशल मीडिया और कई वेबसाइट्स पर ई-सिगरेट की अवैध बिक्री हो रही है। इनमें से कई वेबसाइटें लोगों से पैसे लेकर गायब हो जाती हैं और खरीदारों को ठगी का शिकार बनाती हैं।

Read More : Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष

कैसे हुआ गिरोह का खुलासा?

Indore E Cigarette Fraud: IBC24 के रिपोर्टर ने एक ऑनलाइन वेबसाइट से ई-सिगरेट खरीदने का प्रयास किया। रिपोर्टर ने जब www.vapeshopindore.org वेबसाइट से ऑर्डर किया, तो व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने संपर्क किया। व्यक्ति ने बताया कि पुलिस की सख्ती के कारण दुकान बंद हो गई है, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर उपलब्ध है। 2500 रुपये में ई-सिगरेट देने का दावा किया गया और एक QR कोड (विकास कुमार के नाम का) भेजा गया। बातचीत की रिकॉर्डिंग IBC24 के कैमरे में कैद कर ली गई।

 ⁠

Read More :Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की कार्रवाई और ठगी का खुलासा

Indore E Cigarette Fraud: कुछ दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने ई-सिगरेट बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे और ई-सिगरेट बरामद की गई थी। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बाद ऑनलाइन ठगी के नए तरीके सामने आए हैं। ऐसे अकाउंट्स और वेबसाइट्स पूरी तरह से साइबर फ्रॉड गैंग चला रही हैं, जो पैसा लेने के बाद नंबर बंद कर देती हैं। ई-सिगरेट खरीदना और बेचना दोनों ही अपराध हैं, इसलिए ठगी का शिकार होने के बावजूद लोग पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते।

Read More : Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

सावधान रहें, साइबर ठगों से बचें!

Indore E Cigarette Fraud: किसी भी अनजान वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट से ई-सिगरेट या कोई अन्य अवैध उत्पाद न खरीदें। QR कोड या ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले सतर्क रहें।यदि ठगी का शिकार हों, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। पुलिस और प्रशासन इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।