Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया।

Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Korba Pali Blind Murder Solved || Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: March 6, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: March 6, 2025 7:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाली थाना क्षेत्र में अधजली महिला की हत्या का मामला सुलझा; दो आरोपी गिरफ्तार।
  • मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त के रूप में हुई; भाई ने अंगूठी-ब्रेसलेट से की पुष्टि।
  • आरोपी शिक्षक मिलन दास ने पैसों की मांग से परेशान होकर की हत्या; शव जलाया।

Korba Pali Blind Murder Solved: पाली: थाना क्षेत्र में एक अज्ञात अधजली महिला की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। इस निर्मम हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। आरोपी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर महिला की हत्या करने के बाद शव को बगदरा जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया था।

Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा

जांच के दौरान पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक – CG 12 AG 9226) को जप्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रंगोले गांव का रहने वाला मिलन दास महंत (46) और रंगोले गांव का ही रहने वाला सावन यादव (30) शामिल है।

 ⁠

क्या है पूरा मामला?

दरअसल इसी महीने के 3 मार्च को परदेशी दास नाम के शख्स ने थाना पाली ने पुलिस को सूचना दी कि वह लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त (निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी) के रूप में की। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में मिली अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। जांच में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो कि हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी।

क्यों की हत्या?

कड़ाई से हुई पूछताछ में मालूम चला कि, मृतका शशिकला लगातार मिलन दास से पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने 28 फरवरी की रात लगभग 11-12 बजे मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव ने गमछे से गला घोंटकर शशिकला की हत्या कर दी। इसके बाद शव को स्कॉर्पियो वाहन में डालकर बगदरा जंगल ले गए। दोनों शातिर हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर शव को जला दिया।

Read Also: CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति पर हमला, जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 

ऐसे पकड़ में आये आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया। बहरहाल पाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown