Corona New Case in Bhopal. Image Source-IBC24 Latest News
भोपाल: Corona New Case in Bhopal देश में एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वेरियंट JN.1 अलग अलग क्षेत्र में पांव पसार रहा है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी शासकीय और निजी अस्पताल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं।
Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल
Corona New Case in Bhopal स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर ICU और कोरोना वार्ड में आक्सीजन, वेंटिलेटर दुरुस्त और तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को खास खयाल रखने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि घबराए न, लक्षण नजर आते ही फौरन अस्पताल जाए।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद देश में में कुल 257 एक्टिव केस की सूचना मिली है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिनमें से 35 मुंबई में हैं, जो चिंता की बात है।