Corona New Case in Bhopal: कोरोना के नए वेरियंट ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, सभी शासकीय और निजी अस्पताल को जारी हुआ ये निर्देश

Corona New Case in Bhopal: कोरोना के नए वेरियंट ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, सभी शासकीय और निजी अस्पताल को जारी हुआ ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:54 PM IST

Corona New Case in Bhopal. Image Source-IBC24 Latest News

HIGHLIGHTS
  • कोरोना का नया वेरियंट JN.1 देश में फैल रहा है।
  • भोपाल समेत प्रदेश भर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
  • इंदौर में दो नए केस, देशभर में कुल सक्रिय केस 257।

भोपाल: Corona New Case in Bhopal देश में एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वेरियंट JN.1 अलग अलग क्षेत्र में पांव पसार रहा है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी शासकीय और निजी अस्पताल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं।

Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल 

Corona New Case in Bhopal स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर ICU और कोरोना वार्ड में आक्सीजन, वेंटिलेटर दुरुस्त और तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को खास खयाल रखने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि घबराए न, लक्षण नजर आते ही फौरन अस्पताल जाए।

Read More: Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में डूबी इंडस्ट्री 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद देश में में कुल 257 एक्टिव केस की सूचना मिली है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए, जिनमें से 35 मुंबई में हैं, जो चिंता की बात है।

JN.1 वेरियंट क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?

JN.1 कोरोना वायरस का एक नया वेरियंट है जिसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

क्या JN.1 वेरियंट बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है?

कमजोर इम्युनिटी वाले लोग जैसे बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग JN.1 वेरियंट से अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

क्या JN.1 वेरियंट के लिए कोविड टेस्ट जरूरी है?

अगर कोई कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत कोविड टेस्ट करवाना और डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।