Indore News: ‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी….’ कांग्रेस पार्षद के बयान से नगर निगम में बवाल, जुबानी जंग का वीडियो वायरल

Indore News: ‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी....’ कांग्रेस पार्षद के बयान से नगर निगम में बवाल, जुबानी जंग का वीडियो वायरल

Indore News: ‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी….’ कांग्रेस पार्षद के बयान से नगर निगम में बवाल,  जुबानी जंग का वीडियो वायरल

Indore News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 10, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: October 10, 2025 7:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस पार्षद रुबीना खान का विवादित बयान,
  • बीजेपी नेताओं को बताया बाहरी,
  • सोशल मीडिया पर मचा बवाल,

इंदौर: Indore News:  इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन में स्वदेशी अपनाने के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान द्वारा मुसलमानों के भारत में रहकर छाती पर मूंग दलने संबंधी बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह स्वदेशी जैसे गंभीर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास है।

दरअसल गुरुवार को इंदौर नगर निगम का परिषद सम्मेलन आयोजित किया गया था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस की महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान ने स्वदेशी अपनाने का समर्थन तो किया लेकिन भारत को बीजेपी नेताओं का देश बता दिया। बीजेपी पार्षदों की आपत्ति के बाद रुबीना ने कहा कि मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी छाती पर ही मूंग दलेंगे। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Indore News:  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रुबीना के बयान को अशोभनीय करार देते हुए कहा कि सदन में जिस विषय पर चर्चा चल रही थी उससे भटक कर उन्होंने सांप्रदायिक टिप्पणी की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को पार्षद अनवर कादरी के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी लेकिन पार्टी वॉकआउट कर गई और चर्चा से बच गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।