Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli News/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Singrauli News: सिंगरौली जिले में प्रेम प्रसंग के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शव को पुलिस ने पंचनामा करने के बाद जिला चिकित्सालय भेजा लेकिन परिजनों ने शव को पुलिस स्टेशन में रखकर हंगामा कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
मामला सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना के बलियरी इलाके का है जहां देर रात युवक प्रेम कुमार ने अपनी प्रेमिका से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक प्रेम कुमार शाह ने मरने से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें संबंध के बाद प्रेमिका सहित अन्य पर प्रताड़ना और पैसे की डिमांड के आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक डेयरी दुकान चलाता था और उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग करते हुए 5,00,000 की मांग की जा रही थी।
Singrauli News: युवक देने में सक्षम नहीं था जबकि प्रेमिका उसे फर्जी मामलों में फंसाने का दबाव बना रही थी। इसी बात से नाराज होकर प्रेम कुमार शाह ने घर के बेडरूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को कोतवाली थाना परिसर में रखकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि पुलिस तत्काल प्रेमिका सहित परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करे, तभी वे शव का अंतिम संस्कार करेंगे। करीब चार घंटे के हंगामे के बाद परिजन और पुलिस में सहमति बनी और जांच शुरू कर दी गई है।