Indore News: दुकान से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का फैसला, दो व्यवसायी बलवंत राठौर और मो. हारुन की जोड़ी ने साझेदारी खत्म करने से किया इनकार

Indore News: उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "धर्म को राजनीति में न घसीटें।" अपनी दुकान में निवेश किए गए ₹51 लाख के संभावित नुकसान और अनिश्चित भविष्य के बावजूद, वे एकता और प्रेम का संदेश फैलाते रहते हैं।

Indore News: दुकान से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का फैसला, दो व्यवसायी बलवंत राठौर और मो. हारुन की जोड़ी ने साझेदारी खत्म करने से किया इनकार

Indore News, image source: काश/if Kakvi

Modified Date: September 27, 2025 / 11:37 pm IST
Published Date: September 27, 2025 11:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साड़ियों की दुकानों से करीब 40 मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया गया
  • लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप
  • जीतू पटवारी ने दी चेतावनी 

इंदौर: Indore News, इंदौर के दो व्यवसायी, बलवंत राठौर और मोहम्मद हारुन, इंदौर के ऐतिहासिक शीतला माता बाज़ार छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद भी एकजुट हैं। राठौर ने फिर कहा, “मुझे अपनी साझेदारी खत्म करने और नुकसान कम करने के लिए अकेले एक नई दुकान खोलने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया।”

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “धर्म को राजनीति में न घसीटें।” अपनी दुकान में निवेश किए गए ₹51 लाख के संभावित नुकसान और अनिश्चित भविष्य के बावजूद, वे एकता और प्रेम का संदेश फैलाते रहते हैं।

read more:  भारत जीवनशैली से उपजी हृदय संबंधी समस्याओं के ‘टाइम बम’ का सामना कर रहा : विशेषज्ञ

साड़ियों की दुकानों से करीब 40 मुस्लिम कर्मचारियों को हटाया गया

बता दें कि इंदौर शहर के शीतला माता बाजार मामले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के आह्वान के बाद साड़ियों की दुकानों से करीब 40 मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दिया गया। एकलव्य गौड़ ने व्यापारियों से अपील की थी कि “लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए दुकानों पर मुस्लिम सेल्समैन न रखें।” इसके बाद शीतला माता बाजार व्यापारी संगठन ने बैठक कर निर्णय लिया और मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दिया।

लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप

व्यापारियों का कहना है कि “साड़ी डिजाइन दिखाने के बहाने मुस्लिम कर्मचारी महिलाओं के नंबर ले लेते थे और बाद में लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।” इस मामले पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस डेलिगेशन ने संभागायुक्त सुदामा खाड़े से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज करवाया । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विधायक का बेटा संविधान के खिलाफ काम कर रहा है और शहर की शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत एकलव्य गौड़ को गिरफ्तार करे।

read more:  दिल्ली पुलिस ने 47 लाख रुपये की शेयर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

जीतू पटवारी ने दी चेतावनी

जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई हैं। प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम न करे, वरना हम जनता की आवाज बुलंद करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा शहर में जहर घोल रही है। विधायक का बेटा, जो किसी पद पर नहीं है, खुलेआम दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को निकलवा रहा है और गुंडागर्दी कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन आंख मूंदे बैठा है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई तो “भाजपा के विधायक भागते नजर आएंगे।” मुस्लिमों को न्याय मिलना चाहिए ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com