Reported By: Niharika sharma
,Indore News
इंदौर।Indore News: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। जिसके पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर कराया गया। वहीं इस चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी और मतदाताओं की सेहत को ध्यान में रखकर हर बूूथ में एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
Indore News: बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू की है। जिसके लिए मतगणना के दिन भी स्टेडियम में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा और हर बूथ पर एंबुलेंस मौजूद रहेगा। जिसके लिए इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 2486 बूथ और 191 सहायक बूथ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों का ज्यादा फोकस रहेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें