Indore News: परोपकार के लिए जैन परिवार ने दान की आंखें, फ्री फायर गेमिंग के कारण किशोर ने की थी आत्महत्या

Indore News: जैन परिवार ने दिवंगत अकलंक की दोनों आंखें दान करवा दी है। बच्चे की मौत के कारण हुई असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने साहसी निर्णय लिया है। 13 वर्षीय अकलंक जैन ने गेम टास्किंग में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

Indore News: परोपकार के लिए जैन परिवार ने दान की आंखें, फ्री फायर गेमिंग के कारण किशोर ने की थी आत्महत्या

Indore News, image source: ibc24

Modified Date: August 1, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: August 1, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया छात्र 
  • परिजनों की डांट की डर से उठाया आत्मघाती कदम 
  • असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने लिया साहसी निर्णय

इंदौर : Indore News, फ्री फायर गेमिंग के कारण आत्महत्या करने वाले अकलंक जैन की आंखें दान कर दी गई हैं। परिवार ने अंत्येष्टि के पहले परोपकार करने का निर्णय लिया है। जैन परिवार ने दिवंगत अकलंक की दोनों आंखें दान करवा दी है। बच्चे की मौत के कारण हुई असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने साहसी निर्णय लिया है। 13 वर्षीय अकलंक जैन ने गेम टास्किंग में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया छात्र

आपको बता दें कि इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र अकलंक जैन ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया था। जिसे उसने अपनी मां के बैंक खाते से खर्च किए थे।

परिजनों की डांट की डर से उठाया आत्मघाती कदम

Indore News, जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ने गेमिंग आईडी से अपनी मां का डेबिट कार्ड लिंक किया हुआ था। रुपये हारने के बाद उसे परिजनों की डांट का डर सताने लगा। जिससे मानसिक दबाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।

 ⁠

read more: Bemetara News: साजा विधायक के PA, PSO, कंप्यूटर ऑपरेटर ने पहुंचाया अपने रिश्तेदारों को लाभ, स्वेक्षा अनुदान राशि में बंदरबांट की लिस्ट वायरल 

read more: Zomato Share Price: रॉकेट मोड में जोमैटो के शेयर! ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट, खुशी से झूम उठे निवेशक 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com