Indore News: परोपकार के लिए जैन परिवार ने दान की आंखें, फ्री फायर गेमिंग के कारण किशोर ने की थी आत्महत्या
Indore News: जैन परिवार ने दिवंगत अकलंक की दोनों आंखें दान करवा दी है। बच्चे की मौत के कारण हुई असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने साहसी निर्णय लिया है। 13 वर्षीय अकलंक जैन ने गेम टास्किंग में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
Indore News, image source: ibc24
- ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया छात्र
- परिजनों की डांट की डर से उठाया आत्मघाती कदम
- असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने लिया साहसी निर्णय
इंदौर : Indore News, फ्री फायर गेमिंग के कारण आत्महत्या करने वाले अकलंक जैन की आंखें दान कर दी गई हैं। परिवार ने अंत्येष्टि के पहले परोपकार करने का निर्णय लिया है। जैन परिवार ने दिवंगत अकलंक की दोनों आंखें दान करवा दी है। बच्चे की मौत के कारण हुई असहनीय पीड़ा के बीच परिवार ने साहसी निर्णय लिया है। 13 वर्षीय अकलंक जैन ने गेम टास्किंग में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया छात्र
आपको बता दें कि इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र अकलंक जैन ने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 2800 रुपये हार गया था। जिसे उसने अपनी मां के बैंक खाते से खर्च किए थे।
परिजनों की डांट की डर से उठाया आत्मघाती कदम
Indore News, जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ने गेमिंग आईडी से अपनी मां का डेबिट कार्ड लिंक किया हुआ था। रुपये हारने के बाद उसे परिजनों की डांट का डर सताने लगा। जिससे मानसिक दबाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।

Facebook



