Reported By: Mohan Patel
,Bemetara News, image source: ibc24
बेमेतरा: Bemetara News, बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के द्वारा अपने ही रिश्तेदारों व निजी लोगों को स्वेच्छा अनुदान का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसकी सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें यह साफ नजर आ रहा है कि साजा विधायक के PA, PSO, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने परिवार से जुड़े लोगों को जमकर लाभ पहुंचाया है।
साजा विधायक ईश्वर साहू के PA दिग्विजय केशरी, PSO ओम साहू ,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज पटेल के मित्र, रिश्तेदार और परिवार से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अनुदान की राशि में भारी भरकम भ्रष्टाचार देख जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया में सूची को पोस्ट किया है और भाजपा विधायक पर तमाम आरोप लगाए हैं।
भाई का.. चाचा का.. मामा का.. सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू!
चिलम तम्बाकू का डब्बा खोजने में व्यस्त विधायक ईश्वर साहू और उनके सुरक्षा में तैनात पीएसओ ओम साहू का यह कारनामा देखिए
शासन के स्वेच्छा अनुदान राशि को अपने ही परिवार में बांटकर खा गए.. pic.twitter.com/INPA2jZXg4— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 1, 2025
Bemetara News, आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अपनी भाभियों और अपनी माता, अपने परिवार के कई लोगों सहित अपने विधानसभा को छोड़कर दूसरे विधानसभा दुर्ग और बेमेतरा के सलधा के लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया है।
Saja MLA Ishwar Sahu, वहीं इस मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि वे अब तक स्वेच्छा अनुदान राशि के लिए लगभग 2000 लोगों को निस्वार्थ रूप से नाम भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पर हमने यह नहीं देखा कि यह व्यक्ति किस पार्टी का है और किस परिवार है, जो भी उनके निवास पर आवेदन लेकर आया और अपनी समस्या बताई उस पर हमने तत्काल कार्यवाही की और नाम भेज दिया। जिसमे से लगभग 5 से 700 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे एक गरीब परिवार से जुड़े हैं और वे भाजपा से विधायक बने हैं जिससे कांग्रेसियों को यह बात पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेसियों ने इस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
read more: पहले अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण से साहिल जाधव को विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद
read more: अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने कहा कि फिल्मों से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं