MLA Rameshwar Sharma/ Image Credit: X Handle
इंदौर। MLA Rameshwar Sharma: इन दिनों प्रदेश में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। जिस पर विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, भोपाल या इंदौर में जो मामले समाने आ रहे हैं वो सुनियोजित षड्यंत्र हैं और लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है।
इस बीच विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार और समाज से अपील की है कि वे इस मुद्दे को लेकर अलर्ट रहें। इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद से मुकबला करने के लिए जैसा के साथ तैसा व्यवहार करने को कहा है। वहीं प्रदेश की बेटियों से अपील करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि, फेसबुक, इंस्टा, से दोस्ती करने से पहले उस युवक की पहचान कर लें।
MLA Rameshwar Sharma: इसके अलावा, विधायक शर्मा ने तीखा प्रहार करते हुए यह भी कहा है कि गरीबी में जीने वाले आरोपियों को फंडिंग के बारे में जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूछा है कि आखिर इनके पास लाखों रुपये कहां से आते हैं।