madhyapradesh news/ image source: X
MadhyaPradesh News: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों, नशा करने वालों और अंधेरे में छिपकर वारदात करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए इंदौर पुलिस ने एक बड़ा तकनीकी कदम उठाया है। अब शहर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस को भोपाल मुख्यालय से अत्याधुनिक इंफ्रा रेड ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। ये ड्रोन रात के समय उन क्षेत्रों पर नजर रखेंगे, जहां स्ट्रीट लाइट कम होती है, गतिविधियां छिपकर होती हैं या पुलिस की सामान्य निगरानी नहीं पहुंच पाती।
MadhyaPradesh News: इंफ्रा रेड ड्रोन की खासियत यह है कि यह शरीर की गर्मी (हीट सिग्नेचर) को पहचानकर अंधेरे में भी इंसान की लोकेशन पकड़ सकता है। इससे पुलिस को उन बदमाशों को ढूंढने में काफी आसानी होगी, जो आमतौर पर अंधेरे गलियों, सुनसान जगहों या झाड़ियों में छिपकर अपराध की योजना बनाते हैं। पुलिस का मानना है कि इन ड्रोन के इस्तेमाल से नशे का सेवन करने वाले युवकों और ड्रग पैडलर्स पर भी बड़ी कार्रवाई संभव होगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर में ऐसे कई शेडो एरिया चिह्नित किए गए हैं, जहां रोशनी कम होती है और अपराधी तत्व अक्सर सक्रिय रहते हैं। इन क्षेत्रों में अब नियमित रूप से ड्रोन उड़ानें होंगी। ड्रोन से ली गई लाइव फुटेज कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों के मॉनिटर पर सीधे पहुंचेगी। इसके आधार पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी जाएगी, जिससे रियल-टाइम एक्शन संभव होगा।
इंदौर पुलिस ने बताया कि पारंपरिक पेट्रोलिंग के मुकाबले ये हाई-टेक ड्रोन ज्यादा प्रभावी साबित होंगे। कई बार बदमाश पुलिस की गाड़ी देखते ही भाग जाते हैं या ऐसी जगह छिप जाते हैं जहां पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत नहीं पहुंच पाती। लेकिन इंफ्रा रेड ड्रोन हवा से सीधे उनकी मूवमेंट पकड़ लेगा। इससे अपराधियों के छिपने की रणनीति भी अब कारगर नहीं रहेगी।
शहर में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिए भी यह तकनीक अहम साबित होगी। कई बार युवक सुनसान स्थानों पर छुपकर नशा करते हैं, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में कठिनाई होती है। इंफ्रा रेड ड्रोन ऐसे लोगों की लोकेशन तुरंत पकड़ लेगा और कार्रवाई बिना देरी के की जा सकेगी।