Meghalaya Police got transit remand of Sonam Raghuvanshi || Image- IBC24 News File
Meghalaya Police got transit remand of Sonam Raghuvanshi: इंदौर: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की मंगलवार को मेघालय पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई। इससे पहले दिन मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को बिहार के पटना के फुलवारी सरीफ पुलिस स्टेशन लेकर आई थी। मेघालय पुलिस के मुताबिक, वह इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की कथित हत्या की मुख्य आरोपी है। इससे पहले सोमवार को इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड मेघालय पुलिस को मिल चुकी है। वही इस पूरे हत्याकांड के चौथे आरोपी आनद कुर्मी को भी कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Raja Raghuvanshi murder case | Meghalaya Police gets three days transit remand of Sonam Raghuvanshi: Meghalaya Police https://t.co/kvzJwLAyFL
— ANI (@ANI) June 10, 2025
गौरतलब है कि, राजा रघुवंशी की हत्या कथित तौर पर मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा किराए पर लिए गए कॉन्ट्रैक्ट किलरों द्वारा की गई थी। उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक ढाबे के पास से बरामद किया गया। इसके बाद, यूपी पुलिस ने उसे गाजीपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा था। मेघालय पुलिस के आने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
Meghalaya Police got transit remand of Sonam Raghuvanshi: इस हत्याकांड के अन्य तीन आरोपियों- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह को भी आगे की जांच के लिए शिलांग ले जाया जाएगा। अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने एएनआई को बताया, “उन्हें सीजेएम जज के सामने पेश किया गया और शिलांग पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। चौथे आरोपी आनंद को सागर, बीना (मध्य प्रदेश) से इंदौर लाया जा रहा है और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चारों को शिलांग पुलिस शिलांग ले जाएगी।”
बता दें कि, मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। सोनम राघववंशी के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के तुरंत बाद 9 जून को मीडिया को संबोधित करते हुए तिनसॉन्ग ने कहा कि अधिकारी अभी भी एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोनम ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया है और पकड़े गए सभी लोगों को आगे की जांच के लिए शिलांग लाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, सोनम और राज इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। मेघालय विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राजा रघुवंशी के सिर में दो चोटें आई हैं। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी हैं, पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव बाद में मेघालय में बरामद किया गया।