Reported By: Niharika sharma
,UP Board Date Sheet 2026/Image Source- IBC24 File Photo
इंदौर।MP Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली है। इस बोर्ड परीक्षा को लेकर शहर में करीब 137 केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही नगल रोकने के लिए भी कड़ी सुरूक्षा व्यवस्था की गई है।
MP Board Exam: बता दें कि 5 फरवरी से होने वाली इस पर परीक्षा में दसवीं के 49,415 और 12वीं के 39,151 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए शहर में करीब 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 21 संवेदनशील होंगे और इन संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।