Indore News: तेजी से बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज, OPD में एक ही दिन में पहुंचे 2500 से ज्यादा मरीज
Indore News: तेजी से बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज, OPD में एक ही दिन में पहुंचे 2500 से ज्यादा मरीज
Indore News
निहारिका शर्मा, इंदौर।
Indore News: वातावरण सर्द रहने से शहर में मौसमी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एमवायएच की ओपीडी में एक ही दिन में 2500 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें 350 से ज्यादा मौसमी बीमारियों के थे। वहीं अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में भी ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारियों के पहुंच रहे हैं। सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों में एक जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। वहीं ठंड के कारण हार्टअटैक और लकवे के मरीज भी बढ़ रहे हैं। बता दें कि इंदौर में बढ़ती ठंड के चलते अब मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। हर दिन बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी पहुंच रहे हैं। ऐसे में एमवाय हॉस्पिटल, पीसी सेठी हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों को सबसे ज्यादा मौसमी बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है बुखार, सर्दी-खांसी कई दिनों तक ठीक नहीं हो रही। ऐसे मौसम में बच्चे-बुजुर्गों को सतर्कता रखनी चाहिए। खासकर वे मरीज जो पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त है। मामले में मेडिसिन विशेषज्ञों का कहना है सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी, बुखार के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। फिर हार्ट अटैक और लकवे के मरीज। पीलिया, टायफाइड के मरीज भी आ रहे हैं।
Indore News: वहीं बुजुर्गों में दमे की तकलीफ भी इस मौसम में बढ़ जाती है। इन्फ्लुएंजा पोस्ट वायरल टिस्यू सिंड्रोम की वजह से कई लोगों में सर्दी-खांसी लगातार बनी रहती है। सांस नली में सूजन से कई को राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में ज्यादा जरूरी है कि तीन दिन से ज्यादा सर्दी-खांसी या बुखार होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं। हार्ट अटैक व लकवे के मरीज भी नियमित दवा लें।

Facebook



