Phone Blast while Charging: सिर्फ एक गलती और उजड़ गया परिवार… चार्जिंग पर लगे मोबाइल ने ली जान, आप भी रहें सावधान
सिर्फ एक गलती और उजड़ गया परिवार…Phone Blast while Charging: Just one mistake and the family was destroyed… mobile phone on charging
Phone Blast while Charging | Image Source | IBC24
- इंदौर : चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटने से नवी की छात्रा की हुई मौत
- चार्जिंग पर लगे मोबाइल को चला रही थी छात्रा
- अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की हुई मौत
इंदौर:Phone Blast while Charging: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार्जिंग पर लगे मोबाइल का इस्तेमाल करना एक छात्रा को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई। यह हादसा इंदौर के सांवेर क्षेत्र के गढ़ी गांव में हुआ जहां नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा उर्वशी चौधरी की मोबाइल फटने से मौत हो गई।
Phone Blast while Charging: प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्वशी अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर चला रही थी। इसी दौरान मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Phone Blast while Charging: यह दर्दनाक हादसा चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ी गांव में हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मोबाइल विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



