Indore 31st Guideline: नए साल की पार्टी पर भूलकर न करें ऐसा काम, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, प्रशासन हुआ सख्त
Indore 31st Guideline पुलिस प्रशासन ने होटल और बार संचालकों और मैनेजरों को दी हिदायत, थर्टी फर्स्ट पर रात 12:00 बजे बंद करें पब और बार
Indore 31st Guideline
Indore 31st Guideline: इंदौर। 2023 खत्म होने जा रहा है और नया साल शुरू होने जा रहा है। 31 दिसंबर को लेकर पार्टियां को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां जारी है। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने होटल और बार संचालकों और मैनेजरों को थर्टी फर्स्ट पर रात 12:00 बजे पब और बार बंद करने की हिदायत दी है।
Indore 31st Guideline: प्रशासन ने कहा कि रात 11:30 के बाद किसी भी नए ग्राहक को सर्विस प्रदान नहीं की जाए। इसके साथ ही नाबालिग को एंट्री देने पर सख्त मनाई की गई है। नशे में कार और बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी टीम बनाई गई है जो इंदौर में जगह-जगह बनाए चेकिंग पोस्ट पर रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में गाड़ी जब्त कर मामला कोर्ट पहुंचा जाएगा।
ये भी पढ़ें- CM Car Accident: बाल-बाल बचे नए सीएम शर्मा, कार का हुआ एक्सीडेंट, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा

Facebook



