Priyanka Gandhi targeted BJP
This browser does not support the video element.
Priyanka Gandhi on MSP: इंदौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 6 नवंबर को इंदौर दौरे पर थीं। प्रियंका गांधी ने जनसभा के दौरान कई रोचक बातें कही, इन पर जनता ने भी खूब ठहाके लगाए। भाषण के दौरान वे MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइज) का फुल फार्म भूल गईं। हंसते हुए उन्होंने कहा कि अरे मैं तो एमएसपी का फुल फार्म ही भूल गई। कुछ देर सोचने के बाद उन्हें याद आया तो जनता भी मुस्कुरा उठी।
इसके पहले जब में संगोधित करने के लिए मंच पर आईं तब किसी ने उन्हें बिना फूल का गुलदस्ता दे दिया। बाद में जब वे भाषण के लिए खड़ी हुईं तो माइक नहीं चला। इन सब बातों ने प्रियंका गांधी के साथ कई बार जनता के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।