Raja Raghuvanshi Case Update: ‘धोखेबाज सोनम को मिले काला पानी की सजा या..,’ छह मासी पूजा में छलके राजा रघुवंशी की मां के दर्द के आंसू, बनाया बेटे का ये पसंदीदा खाना
Raja Raghuvanshi Case Update: 'धोखेबाज सोनम को मिले काला पानी की सजा या..,' छह मासी पूजा में छलके राजा रघुवंशी की मां के दर्द के आंसू, बनाया बेटे का ये पसंदीदा खाना
Raja Raghuvanshi Case Update/Image Source: IBC24
- राजा रघुवंशी हत्याकांड
- मां उमा रघुवंशी का न्याय पर भरोसा,
- आरोपियों को सख्त सजा की उम्मीद
इंदौर: Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा का परिवार लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। इसी बीच राजा रघुवंशी के घर पर छह मासियों की पूजा विधि-विधान के साथ आयोजित की गई। राजा की मां उमा रघुवंशी ने अपने हाथों से राजा के पसंदीदा व्यंजन बनाए।
सोनम के खिलाफ कड़ी सजा की मांग (raja raghuvanshi and sonam case)
Raja Raghuvanshi Case Update: उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने हमारे बेटे और परिवार के साथ जो धोखा किया है, उसके लिए फांसी की सजा तो नहीं मिलेगी लेकिन उसे काला पानी या उम्रकैद मिलनी चाहिए। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सोनम सहित सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है। आज भी जब ढोल बाजे की आवाज सुनाई देती है तो मैं उसे नहीं सुन पाती। यदि मैं शादी नहीं करती तो मेरा बच्चा मेरे पास होता।
मां ने बनाया बेटे का पसंदीदा खाना (sonam raja raghuvanshi case update)
Raja Raghuvanshi Case Update: मंगलवार को शिलांग कोर्ट में राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े केस की सुनवाई हुई, जिसमें राजा का भाई विपिन रघुवंशी भी पेश हुआ। इस केस की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी जिसमें बयान के लिए राजा का भाई विपिन शिलांग पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली को दहलाने वाले आतंकी की भी मौत!.. इस जगह से बरामद हुआ पैर का हिस्सा, जानें कौन था ये टेररिस्ट
- नोटों के बंडल से भरा कार किसका? गुप्त चैंबर में छुपाकर ले जा रहे थे इस जगह, करोड़ों रुपए देख पुलिस भी रह गई दंग
- लाल किले के पास फिर मचा हड़कंप! धमाके के तीन दिन बाद मिला कटा हुआ हाथ, चारों ओर बिखरे तबाही का मंजर देख कांप उठेंगे

Facebook



