शाह का संबोधन! इंदौर के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश को बताया भारत का फेफड़ा

Indore registers another world record: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम ने पूरे 130 करोड़ जनता से आह्वान किया कि एक पेड़ माँ के नाम लगाया जाए। जब ये नारा दिया तब ये नहीं सोचा था कि ये एक अभियान बन जाएगा।

शाह का संबोधन! इंदौर के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश को बताया भारत का फेफड़ा

Amit Shah praised CM Dr Mohan Yadav

Modified Date: July 14, 2024 / 03:42 pm IST
Published Date: July 14, 2024 3:41 pm IST

इंदौर:  Indore registers another world record, इंदौर के नाम आज एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज इंदौर में 11 लाख पौधे लगने वाले हैं। यह 11 लाख पौधे केवल 24 घंटे यानी कि एक दिन में लगाए जाएंगे। जिसके चलते इंदौर के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इंदौर में मौजूद रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने पितृ पर्वत पर पौधा रोपण किया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने भी पौधा रोपण किया। इसके बाद बीएसएफ केम्पस में गृह मंत्री अमित शाह ने पौधा रोपण किया। बीएसएफ के रेवती रेंज केम्पस में केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह, साथ में सीएम डॉ मोहन यादव, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। अपने संबोधन में केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भावुक भी हुए। पीएम ने कैलाश विजयवर्गीय को लेटर लिखा था। 51 लाख पौधे लगाने के चलते पीएम ने लेटर लिखा था।

बीएसएफ रेवती रेंज कैम्पस में सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंदौर जो भी करता है गज़ब करता है। ये आज का रिकॉर्ड बन रहा है उसने साबित कर दिया कि मालवा में आज माहौल बदला हुआ है। मालवा कि प्रमुख नदी चंबल, क्षिप्रा, ऐसी 7 नदियां इंदौर से निकलती हैं। सीएम ने कहा कि 1 वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर होता है। पूरे प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पौधे लग रहे हैं।

 ⁠

read more:  यहां सरकार फ्री में करा रही कंप्यूटर कोर्स, CCC और O लेवल का कोर्स कर सकते हैं ये युवा, जल्द करें आवेदन

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम ने पूरे 130 करोड़ जनता से आह्वान किया कि एक पेड़ माँ के नाम लगाया जाए। जब ये नारा दिया तब ये नहीं सोचा था कि ये एक अभियान बन जाएगा। इंदौर पूरे देश में स्वछता, स्वाद, सुशासन, सहयोग में जाना जाता है। वो आज से नए कीर्तिमान के साथ ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि इंदौर में रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने इस आयोजन से सामाजिक संगठन को जोड़ा, यहां अलग अलग समाज के महापुरुष के नाम से पौधे लगाए जा रहे हैं। यहां 3 तालाब बनाकर सिंचाई की व्यवस्था भी की है। मैं देश के बीएसएफ के जवानों को भी सेल्यूट करना चाहता हूं । उन्होंने कहा कि मत्स्य पुराण में लिखा है 10 बावडी के बराबर 1 तालाब और 10 बेटों के बराबर 1 वृक्ष होता है। बड़े बड़े छिद्र ओजोन परत में हो चुके हैं जिससे तामपान बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश को हमेशा भारत का फेफड़ा कहता हूँ, जो पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम करता है। पूरे देश का 31% प्रतिशत फारेस्ट कवर में से 12 % एमपी के पास है।

read more: Amit Shah Indore Visit: इंदौर के BSF ग्राउंड में अमित शाह ने रोपा मां के नाम पौधा, कहा- पौधे बोवना आसान, पालना चैलेंज

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने G20 में वन अर्थ, वन फैमेली , वन फ्यूचर का विचार रखा। यूएन ने पीएम मोदी चैम्पियन ऑफ अर्थ का अवार्ड दिया है। चुनाव के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आया हूं। आपने मोदी जी को पीएम बनाया है। देश के राज्यों में सबसे खास मध्य प्रदेश है। आपने 29 में से 29 सीट जीत कर दी है। सीएम मोहन यादव ने 3 हज़ार करोड़ से अधिक का बजट रखा है। जो एमपी का अब का सबसे अधिक बजट है।

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आज इंदौर से मध्य प्रदेश के समस्त 55 जिलों को एक बड़ी सौगात दिया, उन्होंने आज मध्य प्रदेश के 55 कॉलेज आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। जिसमें वह इंदौर से एक क्लिक के माध्यम से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों को सौगात प्रदान किया है।

read more:  Modi Diamond: कमाल की कारीगरी! डायमंड पर उकेरी गई PM मोदी की अनमोल छवि, देख रह जाएंगे दंग…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com