Shraddha Tiwari: सुसाइड करने वाली थी श्रद्धा लेकिन करणदीप ने बचा लिया!.. बेटी के लव-मैरिज पर सामने आया पिता का बयान, सुनें..

पुलिस को दिए अपने शुरुआती बयान में श्रद्धा ने बताया है कि, उसे उसके पूर्व परिचित सिद्धांत ने फोन कर रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन वह स्टेशन नहीं पहुंचा जिसके बाद श्रद्धा एक ट्रेन पर सवार हो गई। यहां उसकी मुलाक़ात एक और परिचित करणदीप से हुई।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:21 PM IST

Shraddha Tiwari || image- File

HIGHLIGHTS
  • श्रद्धा ने करणदीप से शादी का दावा किया।
  • पिता बोले- बेटी बालिग है, निर्णय मान्य होगा।
  • सुसाइड से पहले करणदीप ने श्रद्धा को बचाया।

Shraddha Tiwari: इंदौर: करीब सात दिनों बाद घर लौटी श्रद्धा तिवारी ने अपने पुराने परिचित और उसके कॉलेज के इलेक्ट्रिशियन करणदीप से शादी कर ली है। उसने पुलिस की सामने अपने लापता होने की पूरी कहानी बयां किया है। हालांकि उनके पास से अभी तक विवाह का कोई प्रमाणपत्र नहीं मिला है।

READ MORE: MP Weather Update Today: प्रदेश के 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

क्या कहा पिता ने?

इसी बीच श्रद्धा तिवारी के पिता अनिल तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि, श्रद्धा ने उससे संपर्क किया था और बताया था कि उसने शादी कर ली है, लेकिन मैं इस शादी को नहीं मानता हूँ। उसनहोने आगे बताया कि, श्रद्धा के पास पैसे नहीं थे तो उसे पैसे भेजे थे और जावरा तक आने को कहा था। तब करणदीप और श्रद्धा साथ में थे।

अनिल तिवारी ने कहा कि, बेटी बालिग है, वो 10 दिन तक अकेले रहे और वो जो निर्णय लेगी, उसे हम मानेंगे। अनिल तिवारी ने यह भी दावा किया कि, उनकी बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इस बीच करण ने बताया है कि वह श्रद्धा से स्टेशन पर मिला था। इस बीच यह खुलासा भी हुआ है कि, श्रद्धा सुसाइड करने वाली थी तो करण ने उसे बचाया, यह बात करण ने बताई है।

क्या बताया श्रद्धा ने?

पुलिस को दिए अपने शुरुआती बयान में श्रद्धा ने बताया है कि, उसे उसके पूर्व परिचित सिद्धांत ने फोन कर रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन वह स्टेशन नहीं पहुंचा जिसके बाद श्रद्धा एक ट्रेन पर सवार हो गई। यहां उसकी मुलाक़ात एक और परिचित करणदीप से हुई।

क्या बताया पुलिस ने?

Shraddha Tiwari: पुलिस के मुताबिक़ घरवालों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला कायम कर श्रद्धा की तलाश शुरू की गई थी। इस दौरान उसका सीडीआर भी निकलवाया गया और सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे गए। लोटस चौक पर लगे सीसीटीवी में श्रद्धा की फुटेज कैद हुई थी। इसके बाद टेक्निकल आधार पर भी पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी।

READ ALSO: National Herald Case: केजरीवाल ने उठाया नेशनल हेराल्ड का मामला.. मोदी सरकार से पूछा, ‘अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?’

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी सार्थक नाम के शख्स पर शंका जाहिर किया था। लेकिन पूछताछ में पता चला कि, उनके बीच बात नहीं होती थी। मोबाइल भी ब्लॉक कर दिया गया था। श्रद्धा को सार्थक ने रेलवे स्टेशन बुलाया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा तो वह चली गई। सुनें पुलिस की पूरी बातचीत

Q1. श्रद्धा तिवारी इतने दिनों तक कहां थी?

वह ट्रेन से गई और करणदीप से मिलने के बाद उसके साथ रही।

Q2. क्या श्रद्धा ने करणदीप से शादी की है?

श्रद्धा ने शादी का दावा किया, लेकिन विवाह प्रमाणपत्र अब तक नहीं मिला।

Q3. पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

गुमशुदगी की रिपोर्ट पर खोजबीन की, दोनों से पूछताछ जारी है।