Shraddha Tiwar: लापता श्रद्धा की कहानी सुनकर घूम जाएगा माथा.. जिसने बुलाया वो नहीं आया, फिर ट्रेन में मिला ये शख्स.. आप खुद सुनें
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी सार्थक नाम के शख्स पर शंका जाहिर किया था। लेकिन पूछताछ में पता चला कि, उनके बीच बात नहीं होती थी। मोबाइल भी ब्लॉक कर दिया गया था।
Shraddha Tiwari Return Update || File Image
- श्रद्धा तिवारी पति संग थाने पहुंची, पुलिस कस्टडी में है।
- परिजनों से विवाद के बाद घर छोड़ा, अब लौटी।
- पुलिस कर रही दोनों से पूछताछ, शादी के सबूत नहीं मिले।
Shraddha Tiwari: इंदौर: परिजनों से विवाद के बाद घर से गायब हुई 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा श्रद्धा तिवारी लौट आई है। उसने थाने में समर्पण कर दिया है। श्रद्धा पूरी तरह सुरक्षित है और पुलिस के कस्टडी में है। श्रद्धा की सकुशल वापसी से पुलिस ने तो राहत की संसा ली है लेकिन शायद परिजनों को यह जानकर आशचर्य हुआ कि श्रद्धा अकेली नहीं लौटी है, बल्कि उसके साथ उसका पति करणदीप भी है। श्रद्धा के मुताबिक़ उसने अपने परिचित करणदीप से विवाह कर लिया है। हालांकि उनके पास इसके कोई प्रमाण नहीं है। पुलिस अब दोनों से सख्ते से पूछताछ कर रही है। परिजनों को भी थाने बुला लिया गया है।
क्या बताया श्रद्धा ने?
पुलिस को दिए अपने शुरुआती बयान में श्रद्धा ने बताया है कि, उसे उसके पूर्व परिचित सिद्धांत ने फोन कर रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन वह स्टेशन नहीं पहुंचा जिसके बाद श्रद्धा एक ट्रेन पर सवार हो गई। यहां उसकी मुलाक़ात एक और परिचित करणदीप से हुई।
क्या बताया पुलिस ने?
Shraddha Tiwari: पुलिस के मुताबिक़ घरवालों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला कायम कर श्रद्धा की तलाश शुरू की गई थी। इस दौरान उसका सीडीआर भी निकलवाया गया और सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे गए। लोटस चौक पर लगे सीसीटीवी में श्रद्धा की फुटेज कैद हुई थी। इसके बाद टेक्निकल आधार पर भी पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी सार्थक नाम के शख्स पर शंका जाहिर किया था। लेकिन पूछताछ में पता चला कि, उनके बीच बात नहीं होती थी। मोबाइल भी ब्लॉक कर दिया गया था। श्रद्धा को सार्थक ने रेलवे स्टेशन बुलाया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा तो वह चली गई। सुनें पुलिस की पूरी बातचीत

Facebook



