फूड डिलीवरी बॉय की हत्या का हुआ खुलासा, ये वजह आई सामने

Food delivery boy murder exposed: फूड डिलीवरी बॉय की हत्या का हुआ खुलासा, ये वजह आई सामने, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

फूड डिलीवरी बॉय की हत्या का हुआ खुलासा, ये वजह आई सामने

husband killed neighbor

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: August 9, 2022 3:24 pm IST

Food delivery boy murder exposed: इंदौर। इंदौर में कुछ दिन पहले बाणगंगा थाना क्षेत्र में फूड डिलीवरी बॉय की हुई हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में इंदौर पुलिस ने फूड डिलीवरी बॉय के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए 4 नाबालिग समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लूट की नीयत से सूनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 11 दिनों में 100 से ज्यादा सीसीटीवी की जांच कर इनहे पकड़ा है। 40 से ज्यादा बदमाशों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ। इतना ही नहीं पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार करने पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की तिरंगा सम्मान यात्रा निकली, प्रदेश के कई शहरों में हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेसियों ने की पदयात्रा

लूट की नियत से किया था वार

गौरतलब है कि लगभग 10 दिन पहले इंदौर में तीन अज्ञात लुटेरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के कर्मचारी की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने सुनसान इलाके में डिलीवरी कर्मचारी को रोक कर चाकू से करीब पांच घातक वार किए जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की एक ही वजह सामने आई है। दरअसल, सभी अरोपियों ने लूट की नियत से फूड डिलीवरी बॉय को रोका था और इसी बीच उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या की गई थी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...