old man slapped himself in front of the corporation officials
Indore News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से अतिक्रमण का एक मामला सामने आया है। जहां नगर निगम के अतिक्रमण की कार्यवाही से नाराज बुजुर्ग ने थाना प्रभारी और निगम अफसर के सामने खुद को थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में अवैध चौपाटी हटाने नगर निगम का अमला पहुंचा था। इस दौरान निगम और पुलिस अधिकारियों से व्यापारियों का विवाद हुआ।
Indore News: बता दें कि सुदामा नगर और विश्वकर्मा नगर में चौपाटी की अवैध दुकानों पर कारवाई की जा रही थी। 25 से अधिक दुकानें और 350 से अधिक अवैध निर्माण हटाने के लिए नगर निगम का अमला पहुंचा था। इसी दौरान निगम अधिकारियों के सामने बुजुर्ग ने खुद को दो थप्पड़ मारे। घटना गुरुवार सुबह अन्नपूर्णा क्षेत्र की है। वहीं बुजुर्ग का कहना था कि कार्रवाई के पहले सूचना नहीं दी गई। दुकान और वहां रखे सामान को तोड़ा न जाए। सूचना दिए बिना ही ये अतिक्रमण हटाने आ गए हैं।