IPS officers Additional charges: दो IPS अधिकारियों को राज्य शासन ने सौंपे अतिरिक्त प्रभार, इंदौर और ग्वालियर के इन ऑफिसर को मिली जिम्मेदारी
IPS officers Additional charges दो आईपीएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, राज्य शासन ने जारी किया आदेश, देखें कहां की मिली जिम्मेदारी
IPS officers Additional charges
IPS officers Additional charges: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद आचार संहिता भी खत्म हो गई है। जिसके बाद प्रशासन के रुके हुए काम एक बार फिर शुरू हो गए है। इसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश के कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। इसके अलावा दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इन्हें सौंपा SP नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार
IPS officers Additional charges: गृह विभाग ने आज मंगलवार 5 दिसंबर को दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। शासन ने 2013 बैच के IPS अधिकारी कमांडेंट प्रथम वाहिनी SAF इंदौर सूरज वर्मा को उनके इस दायित्व के साथ साथ एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
DIG ग्वालियर के पास DIG SAF का अतिरिक्त प्रभार
IPS officers Additional charges: इसी तरह शासन ने 2007 बीच की IPS अधिकारी DIG ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देसवातु को उनके इस दायित्व के साथ साथ DIG SAF ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है, इन आदेशों का पालन तत्काल प्रभाव से होगा ।
ये भी पढ़ें- Congress MLA: महिला विधायक की सादगी तो देखिए, 8 बार के MLA को हराकर ऑटो से कांग्रेस कार्यालय पहुंची विधायक


Facebook



