Bhind News: ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर उड़ाते थे पैसे

Interstate gang busted for cheating by changing ATM cards ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

Bhind News: ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर उड़ाते थे पैसे

Interstate gang busted for cheating by changing ATM cards:

Modified Date: February 15, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: February 15, 2023 12:10 pm IST

Interstate gang busted for cheating by changing ATM cards: भिंड। पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग बैंकों के ATM के अंदर रैकी कर बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बनाते थे। उनसे कार्ड बदलकर रुपये निकालते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक दर्जन ATM कार्ड सहित अन्य सामान जप्त किया है। यह गिरोह एमपी और यूपी में आधा सैकड़ा से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके थे। हालांकि, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड होने की आशंका जाहिर कर रही है।

Shahdol News: न्याय की आस में पति को पीठ पर लादे SP कार्यालय पहुंची पत्नी, आपबीती सुन कांप जाएगी रूह

दरअसल, मेहगांव के शेर सिंह का पुरा निवासी 53 साल का रामनरेश नागर 14 जनवरी 2023 को एसबीआई शाखा का एटीएम पर पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान ATM पर खड़े एक शख्स से मदद मांगी। इस दौरान युवक ने उसका ATM बदल लिया। उसके दूसरे दिन उसके खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत मेहगांव थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस इस गैंग की तलाश में थी। आज पुलिस को कार्यवाही के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन से चार युवक व एटीएम से फर्जी तरीके से रुपये निकालने की योजना बना रहे हैं। उस सूचना पर से थाना प्रभारी बरुण तिवारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये, मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम गाता मौ रोड, एसबीआई बैंक के आसपास फोर्स को लगाया।

 ⁠

Morena News: इस मेले में होती है भक्ति की अमृत वर्षा, प्रसादी के लिए उमड़ती है लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

करीबन 30 मीटर की दूरी पर एक बैगनआर कार खड़ी दिखी। कार में एक व्यक्ति डायवर सीट पर बैठा था तथा एक व्यक्ति कार के आसपास खड़ा था। दो व्यक्ति बार-बार बैंक से कार की तरफ आते जाते दिखें, तब पुलिस फोर्स को देखकर तीनों व्यक्ति कार की तरफ भागते दिखे। उसी वक्त व्यक्तियों को फोर्स की मदद से चारों तरफ घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 17 एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड , 17 हजार नगद और एक कार और तीन मोबाइल फोन भी जप्त किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गैंग 2018 से इस काम में सक्रीय था। जो भिंड, मुरैना, उत्तर प्रदेश के इटावा और आगरा जिले में आधा सैकड़ा से अधिक धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों पर आपराधिक मामले दर्ज हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में