IPS officer Abhishek Tiwari Resigned: तेज तर्रार IPS अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से हो चुके हैं सम्मानित

IPS officer Abhishek Tiwari resigned : उनके करियर और उपलब्धियों की बात करें तो अभिषेक तिवारी रतलाम, बालाघाट और सागर जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रह चुके हैं।

IPS officer Abhishek Tiwari Resigned: तेज तर्रार IPS अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से हो चुके हैं सम्मानित

IPS officer Abhishek Tiwari Resigned, image source: facebook

Modified Date: January 23, 2026 / 11:18 pm IST
Published Date: January 23, 2026 11:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित
  • सागर की घटना बनी थी चर्चा का विषय
  • 15 दिन पहले ही सौंप दिया था इस्तीफा

Bhopal News: एमपी कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। (IPS officer Abhishek Tiwari resigned) सूत्रों के मुताबिक उन्होंने करीब 15 दिन पहले इस्तीफा दिया था, हालांकि अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अभिषेक तिवारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए VRS के लिए आवेदन किया है। दिल्ली में NTRO में प्रतिनियुक्त अभिषेक तिवारी का आवेदन केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर स्वीकृति की प्रक्रिया में है। फिलहाल वे दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर नेशनल टेक्नोलॉजी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) में सेवाएं दे रहे हैं।

इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिषेक तिवारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए VRS के लिए आवेदन किया है। हालांकि, उनके इस्तीफे के पीछे के वास्तविक कारणों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। चर्चाएं हैं कि VRS स्वीकृत होने के बाद वे किसी नए क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।

राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित

उनके करियर और उपलब्धियों की बात करें तो अभिषेक तिवारी रतलाम, बालाघाट और सागर जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रह चुके हैं। (IPS officer Abhishek Tiwari resigned) वर्तमान में वे नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) में पदस्थ थे। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

सागर की घटना बनी थी चर्चा का विषय

सागर जिले में एसपी रहते हुए बारिश के दौरान दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। (IPS officer Abhishek Tiwari resigned) इस घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनके हटाने के निर्देश दिए थे। अभिषेक तिवारी सागर के अलावा, रतलाम और बालाघाट में एसपी रह चुके हैं।

15 दिन पहले ही सौंप दिया था इस्तीफा

सूत्रों का कहना है कि अभिषेक तिवारी ने 15 दिन पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन अभी तक इसे औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है। (IPS officer Abhishek Tiwari resigned) यह इस्तीफा मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है, क्योंकि अभिषेक तिवारी को एक तेज-तर्रार और साहसी अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com