Lover Suicide News: पेड़ के पास इस हाल में मिले भाई-बहन! देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, तीन दिन से थे लापता
Lover Suicide News: पेड़ के पास इस हाल में मिले भाई-बहन! देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, तीन दिन से थे लापता
Lover Suicide News | Photo Credit: IBC24
- ललितपुर जिले में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
- दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे और परिजनों की रोक-टोक से परेशान थे
- युवक पर पहले पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एक ही गांव के प्रेमी युगल ने पेड़ में फांसी (Lover Suicide News) लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
UP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक प्रेमी युगल ने महुआ के पेड़े में फांसी लगाकर जान दी दी। बताया जा रहा है कि दोनों 19 जनवरी से लापता थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है।
पुलिस के अनुसार, दोनों रिश्ते में भाई बहन थे और परिजनों द्वारा मिलने पर रोक लगाने से दोनों परेशान थे। जिसके बाद दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवक पर पूर्व में पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, जिसके चलते वह जेल भी गया था। हाल ही में मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ से लौटे युवक और इंदौर से आई प्रेमिका ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग में आड़े आ रहे रिश्ते के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Mannu Kumar Murder Case Rohtas : मिलने बुलाकर प्रेमिका ने फाड़ा पेट, प्राइवेट पार्ट काटकर पेड़ में टांग दिया अंग, अब सात सालों के बाद मिली सजा, जानें पूरा मामला
- Shahdol Police Constable Suicide: मोबाइल जमीन पर पटका और खुद पर कर लिया फायर.. पुलिस कॉन्स्टेबल के सुसाइड से मची सनसनी, इस जिले का मामला
- Bonus Share: 10 रुपये से कम का ये स्टॉक, 5 बोनस शेयर फ्री और 12% की उछाल, एक्स-बोनस डे पर बड़ा धमाका!


Facebook


