Ujjain Tarana Violence : उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, फिर हुई पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं, जानें पूरा मामला

Ujjain Tarana violence Section 144 imposed : नई बाखल क्षेत्र में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आयी है। तोड़फोड़ करते लोग CCTV में कैद हुए है। बताया जा रहा है कि पुलिस गश्त के तुंरत बाद ऐसी वारदात हो रही है।

Ujjain Tarana Violence : उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, फिर हुई पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं, जानें पूरा मामला

Ujjain Tarana Violence, image source: ibc24

Modified Date: January 23, 2026 / 06:14 pm IST
Published Date: January 23, 2026 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्य आरोपी सहित 15 लोग गिरफ्तार
  • बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़
  • घटना का एक वीडियो भी सामने आया
  • विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक और साथी के साथ मारपीट

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन के तराना में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार तराना तहसील में हालात बेकाबू हो गए हैं। (Ujjain Tarana violence Section 144 imposed) इलाके में असामाजिक लोग हुड़दंग कर रहे है। नई बाखल क्षेत्र में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आयी है। तोड़फोड़ करते लोग CCTV में कैद हुए है। बताया जा रहा है कि पुलिस गश्त के तुंरत बाद ऐसी वारदात हो रही है।

इसके पहले तराना मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Ujjain Tarana violence Section 144 imposed)  इलाके में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त की गई थी, जिसके बाद यहां इलाके में असामाजिक लोग हुड़दंग करते नजर आए हैं।

बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़

गौरतलब है कि उज्जैन के तराना कस्बे में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। (Ujjain Tarana violence Section 144 imposed)  विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन को बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा।

विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के एक प्रचारक और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।(Ujjain Tarana violence Section 144 imposed) घायलों को तत्काल तराना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उज्जैन रेफर कर दिया गया। मारपीट की सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्‌ठा हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। (Ujjain Tarana violence Section 144 imposed)  स्थिति के और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और इलाके में गश्त बढ़ा दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, शाम को कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। (Ujjain Tarana violence Section 144 imposed) मामले में एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और तराना में स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में भारी बल तैनात कर दिया है। बसों में तोड़-फोड़ और मारपीट की घटनाओं को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com