Jabalpur Church Scam Case : EOW की बड़ी कार्रवाई, बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तार
Jabalpur Church Scam Case : EOW की बड़ी कार्रवाईः Jabalpur Church Scam Case: Bishop PC Singh's son Piyush Singh arrested
Police Busted gang selling trucks
जबलपुरः Jabalpur Church Scam Case सबसे बड़े चर्च लैंड स्कैम मामले को लेकर EOW ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने बिशप पीसी सिंह का बेटे पीयूष सिंह को गिरफ्तार किया है। दरअसल, EOW की जांच में खुलासा हुआ है कि बिशप के अपराधों में उसका बेटा पीयूष भी शामिल था। पीयूष सिंह क्राईस्ट चर्च स्कूल का प्रिंसिपल भी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Jabalpur Church Scam Case बता दें कि गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने नेपियर टाउन स्थित बिशप पीसी सिंह के बंगले में कुछ दिनों पहले छापा मार कार्रवाई की थी। इस दौरान यहां से 1 करोड़ 60 लाख रुपये नकद और 2 किलो सोना सहित लग्जरी कारें भी मिली थीं। इसके बाद ईओडब्ल्यू की तरफ से पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जेल में है। अभी भी उसके काले-कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं।
Read More : दिवाली से पहले सस्ता हुआ सैमसंग का फोल्डेबल फोन, पहली बार मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट

Facebook



