Jabalpur News: जबलपुर में विवादित किताब को लेकर फिर हंगामा, महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर लोगों को दौड़ाया, कई को आई चोटें

Jabalpur News: ओमती थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और हुड़दंगियों की पहचान के बाद उन पर कार्यवाई की बात की है।

Jabalpur News: जबलपुर में विवादित किताब को लेकर फिर हंगामा, महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर लोगों को दौड़ाया, कई को आई चोटें

Jabalpur News ,image source: ibc24

Modified Date: November 25, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: November 25, 2025 10:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • ओमती पुलिस थाने के सामने जमकर हंगामा
  • हिंदू भगवानों पर आपत्तिजनक किताब बिक्री का विरोध

जबलपुर: Jabalpur News, जबलपुर में विवादित किताब को लेकर हुए हंगामे को लेकर आज फिर एससी-एसटी और हिंदू संगठन आमने सामने हो गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस में अधिकारियों को ज्ञापन देकर लौट रहे थे जबकि एससी-एसटी संगठन से जुड़े लोग ओमती पुलिस थाने में ज्ञापन दे रहे थे। इसी बीच दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और ओमती पुलिस थाने के सामने जमकर हंगामा हुआ।

यहां भगवा गमछों से अपने चेहरे ढंके कुछ लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर दूसरे पक्ष को खदेड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान एससी एसटी संगठन से जुड़े कुछ लोगों को चोटें भी आईं और पुलिस बमुश्किल हालात संभाल पाई। इधर एससी एसटी संगठन के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध जताया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ओमती थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और हुड़दंगियों की पहचान के बाद उन पर कार्यवाई की बात की है। बता दें कि रविवार को अनुसूचित जाति से जुड़े एक संगठन के कार्यक्रम में एक विवादित किताब बिक्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। यहां हिंदू भगवानों पर आपत्तिजनक किताब बिक्री का विरोध करने पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर दी गई थी।

 ⁠

हंगामा बढ़ने पर मदन महल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी जिस पर अपना अपना पक्ष रखने के लिए दोनों पक्ष पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे थे लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों के आमने सामने होने से जमकर बवाल हो गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com