Police arrested Patwari while taking bribe

Jabalpur News : लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को किया गिरफ्तार, इस काम के लिए ले रहा था 10 हजार रुपए की रिश्वत

Police arrested Patwari while taking bribe: मझगवां में पदस्थ हल्का पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Edited By :   August 16, 2023 / 09:16 PM IST

Police arrested Patwari while taking bribe : जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज सिहोरा तहसील के मझगवां में पदस्थ हल्का पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी के साथ उसके सहयोगी को भी पकड़ा है। आरोपी पटवारी का नाम देवीदीन पटेल है जो कि प्राइवेट कर्मचारी के साथ बैठकर शिकायकर्ता जितेंद्र सिंह पटेल से रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए ले रहा था तभी कार्यालय में दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पटवारी देवीदीन ने फौती नामांतरण के लिए रिश्वत मांगी थी।

read more : IBC24 Jankarwan Shahdol : विकास के क्षेत्र में अभी भी पीछे है शहडोल, बेरोजगारी से जूझ रहे जिले के युवा, देखें जनकारवां 

Police arrested Patwari while taking bribe : दरअसल जितेंद्र सिंह पटेल की बहन सीमा पटेल की शादी जुनवानी गांव में रहने वाले अरविंद पटेल से हुई थी। खेत में काम करने के दौरान 24 अप्रैल को अरविंद पटेल की करंट लगने से मौत हो गई थी। अरविंद पटेल की जुनवानी गांव में 1.23 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसका की फौती नामांतरण करने के लिए सीमा पटेल ने 31 जुलाई को मझगवां पटवारी कार्यालय में आवेदन दिया था।

read more : रायपुर: वन्य महकमे में बड़ा फेरबदल.. दुर्ग के DFO आईएफएस शशि कुमार भेजे गए मरवाही, देखें पूरी लिस्ट

आवेदन देने के बाद से ही लगातार पटवारी देवीदीन पटेल रिश्वत की मांग कर रहा था। देवीदीन ने सीमा पटेल और जितेंद्र पटेल से फौती नामांतरण करने के लिए 20000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी देवीदीन पटेल और शारदा पटेल जो कि प्राइवेट व्यक्ति है। दोनो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

(जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें