Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लापरवाही, 28 दिन के बच्चे को चढ़ाया गलत ग्रुप का खून
Negligence of Medical College Hospital : जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक बच्चे के इलाज में गंभीर लापरवाही का
Medical College Hospital
जबलपुर : Negligence of Medical College Hospital : जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक बच्चे के इलाज में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 28 दिन के एक बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया। बच्चे का जन्म मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही 31 मई को हुआ था। बच्चे का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था, लेकिन 7 जून को उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे AB पॉजिटिव की जगह A पॉजिटिव खून चढ़ा दिया गया। अस्पताल की नर्सरी में भर्ती बच्चे की तबियत जब और बिगड़ गई तो 16 जून को उसे गवर्नमेंट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : ऐसे शिक्षकों की नौकरी खतरे में, फर्जी पाए जाने पर सीधे होंगे बर्खास्त
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Negligence of Medical College Hospital : मामले का खुलासा तब खुला जब सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बच्चे को फिर ब्लड की ज़रूरत पड़ी। बच्चे के पिता ने जब पहले की तरह A पॉजिटिव ब्लड का इंतज़ाम किया तो अस्पताल ने बच्चे का ब्लड ग्रुप AB पॉज़िटिव बताकर सही ब्लड लाने की मांग की। इधर बच्चे की बर्थ फाइल में भी उसका ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव लिखा हुआ है लेकिन बच्चे के पिता के पास वो सुबूत भी हैं जो बताते हैं कि बच्चे को पहले A पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया था।
पिता ने की कार्रवाई की मांग
Negligence of Medical College Hospital : इधर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब बच्चे को उसके सही ब्लड ग्रुप यानि AB पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया है और फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है। बच्चे के पिता बरगी तहसील के बन्दरकोला गांव के निवासी श्रीकांत लोधी हैं। श्रीकांत ने मामले पर कार्रवाई की मांग की है। इधर जबलपुर संभाग के रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा ने घटना पर संज्ञान लिया है। रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर के मुताबिक वो मेडिकल कॉलेज डीन के ज़रिए इस गंभीर घटना की जांच करवा रहे हैं जिसमे दोषी पाए जाने वाले अस्पताल स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



