राजतिलक की करो तैयारी…भिलाई आ रहे भगवाधारी, लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, सुनाएंगे हनुमंत कथा

राजतिलक की करो तैयारी भिलाई आ रहे भगवाधारी, लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, सुनाएंगे हनुमंत कथा! Dhirendra Shastri Katha in Bhilai

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 02:31 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 02:33 PM IST

Bageshwar Baba Katha In Bhopal

भिलाईः Dhirendra Shastri Katha in Bhilai बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है। जहां-जहां वो कथा पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं वहां लाखों की संख्या में उनके भक्त पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र शास्त्री के ’पागलों’ यानि भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। यहां से रोजाना बागेश्वर धाम जाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि धीरेंद्र शास्त्री आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में तीन दित तक कथा करने वाले हैं और यहां दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

Read More: भाजपा को लगेगा बड़ा झटका, इस्तीफा देंगे इस राज्य के सीएम!… कुछ ही देर में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात 

Dhirendra Shastri Katha in Bhilai मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र सितंबर के महीने के अंतिम सप्ताह में हनुमंत कथा करने के लिए भिलाई आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि धीरें शास्त्री भिलाई में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का पाठ करेंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से कराया जा रहा है।

Read More: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऑनलाइन ही निपटाने होंगे बैंक के काम 

बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिन भिलाई प्रवास पर आने के लिए सहमति दे दी है। वे तीन दिनों तक श्री हनुमंत कथा का श्रवण कराएंगे , साथ ही दिव्य दरबार भी लगाएंगे।

Read More: ‘हाउसफुल 5’ एक बार फिर हंसा हंसा कर लोटपोट करने आ रही है, इस दिन होगी रिलीज 

उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से समय मिलने के बाद अब स्थल चयन किया जाएगा। क्योकि दिव्य दरबार मे लाखो की संख्या में भक्त पहुंचते है, ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए बड़े ग्राउंड की जरूरत होगी। फिलहाल खुर्सीपार के श्रीराम चैक मैदान, बेंकुठधाम ग्राउंड और जयंती स्टेडियम ग्राउंड में से एक को चुना जाएगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक