Jabalpur News: जॉब के लिए आने वाले लड़कियों से देह व्यापार कराता था स्पा सेंटर का मालिक, रिसेप्शनिस्ट ने की मना तो खुद बनाया शारीरिक संबंध, युवती ने लगाए कई गंभीर आरोप

जॉब के लिए आने वाले लड़कियों देह व्यापार कराता था स्पा सेंटर का मालिक, Jabalpur News: Receptionist accused the owner of spa center of rape

Jabalpur News: जॉब के लिए आने वाले लड़कियों से देह व्यापार कराता था स्पा सेंटर का मालिक, रिसेप्शनिस्ट ने की मना तो खुद बनाया शारीरिक संबंध, युवती ने लगाए कई गंभीर आरोप
Modified Date: July 30, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: July 29, 2025 4:12 pm IST

जबलपुरः Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जलबलपुर में एक स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट युवती से रेप का मामला सामने आया है। शहर के विजयनगर इलाके में स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ युवती ने रेप करने और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है। युवती ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर इस स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पाण्डेय के खिलाफ शिकायत की है और पुलिस को स्पा सेंटर की अश्लील ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है।

Read More : Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट! अब खरीदारी का सही मौका? जानें आज के ताजा रेट्स 

Jabalpur News: पीड़िता के मुताबिक वो तलाकशुदा है और उसका बेटा कैंसर पीड़ित है। ऐसे में पीड़िता काम की तलाश में नरसिंहपुर से जबलपुर आई थी, जहां रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पाण्डेय ने उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दी थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कुछ ही दिन बाद उसे मसाज सिखाने के बहाने स्पा सेंटर के केबिन में ले गया जहां उसने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने स्पा सेंटर संचालक पर एक नहीं कई बार रेप करने और उसे जिस्मफरोशी में धकेल देने का आरोप लगाया है।

 ⁠

Read More : Ambikapur News: पैसों के लिए भाई ने भाई का किया कत्ल, चूल्हे की लकड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि स्पा सेंटर संचालक अपने स्पा में जॉब के लिए आने वाली हर युवती से खुद भी शारीरिक संबंध बनाता था और उनसे अपने स्पा सेंटर में देह व्यापार करवाता था। पीड़िता के मुताबिक जब उसने मसाज के बहाने जिस्मफरोशी से इंकार किया तो स्पा सेंटर संचालक ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं। बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेकर विजय नगर थाना पुलिस को मामले की जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।