After receiving the decree from Dubai | there was a nuisance in the district

दुबई से फरमान मिलने के बाद जिला अदालत में किया गया था उपद्रव, अब्दुल रज्जाक के बेटे का पासपोर्ट किया जाएगा रद्द !

After receiving the decree from Dubai, there was a nuisance in the district court Abdul Razzaq's son's passport will be canceled!

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 30, 2021/3:25 pm IST

जबलपुर । हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक की अदालत में पेशी के दौरान हुए हंगामे और उपद्रव के मामले में पुलिस ने उसके बेटे मोहम्मद सरताज सहित उसके 6 गुर्गों और 25 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि दुबई में बैठे अब्दुल रज्जाक के बेटे मोहम्मद सरताज ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने गुर्गों को कॉल कर उपद्रव मचाने का फरमान सुनाया था, रज्जाक के बेटे सरताज का हुक्म मिलने के तत्काल बाद ही उसके गुर्गों ने जिला अदालत परिसर में जबरन घुसकर हंगामा मचाने की कोशिश की थी, पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में इस बात का खास तौर पर जिक्र किया गया है कि अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी से भड़के उसके गुर्गे जैसे ही जिला अदालत के अंदर पहुंचे तो वे आपस में यह चर्चा करते रहे कि उन्हें सरताज भाई ने भेजा है,इस उपद्रव और हंगामे के दौरान रज्जाक के समर्थकों ने अदालत की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से भी मारपीट और बदसलूकी की थी, पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा मोहम्मद सरताज इन दिनों दुबई में रह रहा है लिहाजा पुलिस अब उसके पासपोर्ट को रद्द करने की कवायद में जुट गई है।

Read More News:  अपने बयानों से पलटीं मां और नानी, लेकिन नहीं बच पाया नाबालिग बेटी की इज्जत लूटने वाला दरिंदा बाप, मिली उम्रकैद की सजा

दरअसल अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज पर पूर्व से ही कई आपराधिक मामले लंबित हैं,और सरताज पर भी पूर्व में एनएसए की कार्यवाही की जा चुकी है,वही रज्जाक के घर से मिले विदेशी हथियारों के साथ चल अचल संपत्ति और रज्जाक के नेटवर्क का पता लगाने एसआईटी का गठन किया गया है,सूत्रों के मुताबिक जिसके बाद 17 सदस्यीय एसआईटी की टीम ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर से बरामद की गई,इटली और अमेरिका की राईफल जबलपुर तक कैसे पहुंची,और रज्जाक के पास मिले कई हथियारों के लायसेंस दूसरे जिलों से कैसे बने इस बात की जानकारी जुटाने का काम एसआईटी ने शुरू कर दिया है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Read More News: ‘ट्रैफिक नियमों का पालन करो या 1 घंटे तक यातायात संभालो’ आसान नहीं होगा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

हालांकि सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात बदमाश और एनएसए के आरोपी अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे सरताज के दाऊद की डी कंपनी से भी नेटवर्क जुड़े होने की बात कहीं जा रही है,लिहाज़ा एसआईटी ने अब्दुल रज्जाक के नरसिंहपुर जिले के राकई गांव से लेकर दुबई में फैले नेटवर्क की कुंडली खंगालने की तैयारियों में जुट गई है।

 
Flowers