Jabalpur News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 4 दिनों तक रद्द की ट्रेनें, यात्रा में जाने से पहले दीजिए ध्यान
Jabalpur News: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 4 दिनों तक रद्द की ट्रेनें, यात्रा में जाने से पहले दीजिए ध्यान Attention passengers! Railways canceled trains for 4 days
Trains canceled for 4 days
जबलपुर: Trains canceled for 4 days जबलपुर में 4दिनों तक 2 ट्रेनें निरस्त कर दी गई। नई रेल लाइन के अलावा नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते जबलपुर रेल्वे मण्डल ने जनशताब्दी और अमरकंटक एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। एक बार फिर यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 23 से 28 अगस्त तक ट्रेने निरस्त होंगी।
Trains canceled for 4 days बता दें कि इटारसी – भोपाल रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में 23 अगस्त से 28 अगस्त तक यानी 4 दिनों के लिए 2 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें WCR के पवारखेड़ा और जुझारपुर केबिन पर काम होने के कारण जनशताब्दी और अमरकंटक एक्सप्रेस की अप डाउन दोनों दिशा की ट्रेनें को विरस्त किया गया है।

Facebook



