Bihar Assembly Election: मैथिली ठाकुर लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव? पिता ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पार्टी का जो आदेश होगा मान्य होगा, चुनाव में भी देंगे बेटी का साथ

Bihar Assembly Election: मैथिली ठाकुर लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव? पिता ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पार्टी का जो आदेश होगा मान्य होगा

Bihar Assembly Election: मैथिली ठाकुर लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव? पिता ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पार्टी का जो आदेश होगा मान्य होगा, चुनाव में भी देंगे बेटी का साथ

Bihar Assembly Election/Image Source: IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: October 7, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: October 7, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भक्ति से राजनीति की राह पर मैथिली ठाकुर,
  • BJP से लड़ सकती हैं बिहार विधानसभा चुनाव,
  • मैथिली ठाकुर के पिता ने किया बड़ा खुलासा,

जबलपुर: Maithili Thakur: देश की जानी-मानी भजन गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएँ तेज़ हो गई हैं। माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकती हैं। बिहार चुनाव के बिगुल बजने के बात चर्चा तेज हो गई है। Bihar Elections 2025

Bihar Assembly Election:  इसी सिलसिले में मैथिली ठाकुर एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए जबलपुर पहुँची थीं। इस दौरान उनके साथ मौजूद पिता रमेश ठाकुर ने IBC 24 से बातचीत में कई अहम बातें साझा कीं। रमेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म के प्रति भाजपा के समर्पण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश सेवा से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की थी। उन्होंने बताया कि लंबे परिश्रम और साधना के बाद मैथिली आज इस मुकाम पर पहुँची हैं।

Bihar Assembly Election: उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी परिवार को स्वीकार होगा। जिस तरह भजन गायन के क्षेत्र में पूरे परिवार ने मैथिली का साथ दिया उसी तरह चुनावी मैदान में भी पूरा परिवार मेहनत करेगा और साथ देगा। हालांकि मैथिली ठाकुर की ओर से चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन परिवार की सक्रियता और बयान इस ओर स्पष्ट संकेत दे रहे हैं। Bihar Elections 2025

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।