Birthday Firing Video in Jabalpur : निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर एयरपोर्ट रोड पर की गोलीबारी, हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर एयरपोर्ट रोड पर की गोलीबारी...Birthday Firing Video in Jabalpur: Surveillance goon fired on birthday

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 07:54 AM IST

Birthday Firing Video in Jabalpur | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में हर्ष फायरिंग का मामला,
  • निगरानी शुदा बदमाश ने जन्मदिन पर की गोलीबारी,
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,

This browser does not support the video element.

जबलपुर : Birthday Firing Video in Jabalpur : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एयरपोर्ट रोड पर हर्ष फायरिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक निगरानी शुदा बदमाश के जन्मदिन समारोह के दौरान 12 बोर की बंदूक और पिस्टल से जमकर हवाई फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध।

Read More : Bilaspur Railway Station Hotel Rape : रेलवे स्टेशन के मास्टर ने महिला कर्मी को प्रेमजाल में फंसाया, फिर होटल में बुलाकर किया ये कांड, पुलिस पहुंची तो रह गए दंग

Birthday Firing Video in Jabalpur : दरअसल, एयरपोर्ट रोड के गधेरी गांव का रहने वाला रामरुद्र यादव एक निगरानी शुदा अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 3 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर रामरुद्र यादव ने दोस्तों के साथ मिलकर सड़क किनारे केक काटते हुए हर्ष फायरिंग की। यह पूरी घटना जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र के एक मैगी प्वाइंट पर हुई, जहां बदमाशों ने इलाके में अपना खौफ दिखाने और दहशत फैलाने के इरादे से खुलेआम गोलीबारी की।

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Birthday Firing Video in Jabalpur :वीडियो वायरल होने के बाद खमरिया थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब रामरुद्र यादव की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध रूप से खरीदे गए थे।

"हर्ष फायरिंग" क्या होती है?

हर्ष फायरिंग किसी समारोह या खुशी के मौके पर की जाने वाली गोलीबारी होती है, जो अक्सर खतरनाक साबित होती है और इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।

"हर्ष फायरिंग" करने पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है?

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336, 337, 304A और आर्म्स एक्ट के तहत हर्ष फायरिंग करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जेल और भारी जुर्माना शामिल है।

"जबलपुर फायरिंग" मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस आरोपी रामरुद्र यादव की तलाश कर रही है और फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों की वैधता की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी संभव है।

"लाइसेंसी हथियार" से फायरिंग करना भी अपराध है?

हां, सार्वजनिक स्थानों पर या बिना अनुमति के किसी समारोह में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना भी अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

अगर "हर्ष फायरिंग" से कोई घायल हो जाए तो क्या करना चाहिए?

सबसे पहले घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता दिलानी चाहिए और पुलिस को घटना की सूचना देनी चाहिए ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।