10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा...10th-12th Board Exam Paper Leaked: Fraud of selling 10th and 12th exam papers
10th-12th Board Exam Paper Leaked | Image Source | IBC24
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा,
- टेलीग्राम ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड,
- अब तक 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
भोपाल : Bhopal News : माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम और मोनो (लोगो) का गलत इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप बनाकर छात्रों से पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। 10th-12th Board Exam Paper Leaked
कैसे करता था ठगी?
10th-12th Board Exam Paper Leaked : आरोपी ने @mpboardofficialyt और @mpboardofficialls नाम से टेलीग्राम ग्रुप बनाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) उपयोग कर ग्रुप को असली दर्शाने की कोशिश की। छात्रों को 500 से 1000 रुपए फर्जी बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा। पैसे लेने के बाद असली प्रश्न पत्र की जगह सैंपल पेपर भेजता था। छात्रों को प्राइवेट ग्रुप में जोड़ने का लालच देकर उनसे और पैसे ऐंठने की योजना बनाता था।
इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
10th-12th Board Exam Paper Leaked : इससे पहले भिंड के शिवम यादव को भी इसी तरह की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब तक 4 टेलीग्राम ग्रुप्स पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी QR कोड और बैंक खातों के जरिए छात्रों से पैसे वसूल रहा था। परीक्षा के पेपर देने के नाम पर छात्रों को ठगा जाता था और जब वे ग्रुप में जुड़ जाते, तो उन्हें सिर्फ सैंपल पेपर भेज दिए जाते थे।

Facebook



