CM Mohan Cabinet Meeting : प्रदेश में ऐसी महिलाओं का हर वर्ष होगा रानी अवन्ति बाई और रानी दुर्गावती सम्मान, कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय
CM Mohan Cabinet Meeting : ऐसी महिलाओं का हर वर्ष होगा रानी अवन्ति बाई और रानी दुर्गावती सम्मान Rani Avanti Bai and Rani Durgavati Samman
CM Mohan Cabinet Meeting
CM Mohan Cabinet Meeting : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज मोहन कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है। बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में ये बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग देते हुए कहा, कि रानी दुर्गावती और रानी अवन्तिबाई के प्रति श्रद्धा प्रकट करने जबलपुर में कैबिनेट बैठक हुई है।
Read more: CM Mohan Cabinet Meeting : प्रदेश में शुरू होगी रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
वहीं, अब हर वर्ष रानी अवन्ति बाई और रानी दुर्गावती सम्मान होगा। विपरीत परिस्थितियों में समाजसेवा करने वाली महिलाओं को सम्मान देंगे। साथ ही शैक्षणिक पाठ्यक्रम में दोनो वीरांगनाओं की जीवन गाथा शामिल की जाएगी। प्रदेश में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी..
मोहन कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- मिलेट्स पैदा करने वालों को प्रति किलो 10 रु की प्रोत्साहन राशि
- डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर होगी प्रोत्साहन राशि
- गरीब की गरीबी दूर करने मोदी गैरेन्टी के लिए कैबिनेट ने लिया निर्णय
- प्रदेश में 32 हज़ार करोड़ की सिंचाई योजनाओं को दी गई कैबिनेट मंजूरी
- पहले मप्र सिर्फ 60हज़ार km सड़क थी आज 5 लाख km अच्छी सड़कें
- एमपी की डबल इंजन की सरकार 4500 करोड़ से बनाएगी नई सड़कें
- ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री सेल्स टैक्स में 50% की छूट देने का कैबिनेट निर्णय
- मोदी गैरेन्टी और भारत विकास संकल्प रथ पर भी हुई कैबिनेट में चर्चा
- संकल्प रथ से गरीब कल्याण की योजनाएं हो रहीं पूरी

Facebook



