CM Mohan Yadav Speech: ‘1 साल में खोले 5 नए कॉलेज’, मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत पर बोले CM मोहन यादव- आदिवासियों और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज व एयर एम्बुलेंस की सुविधा
CM Mohan Yadav Speech: '1 साल में खोले 5 नए कॉलेज', मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत पर बोले CM मोहन यादव- आदिवासियों और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज व एयर एम्बुलेंस की सुविधा
CM Mohan Yadav Speech/Image Source: IBC24
- मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत कार्यक्रम में बोले CM डॉ मोहन यादव
- BJP सरकार में MP को मिले 9 मेडिकल कॉलेज- मोहन यादव
- जबलपुर में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी खोलकर सपना किया पूरा- मोहन यादव
जबलपुर: Jabalpur News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत के कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि श्योपुर और सिंगरौली जैसे आदिवासी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार की आदिवासी भाई-बहनों के प्रति सद्भावना को दर्शाता है। CM Mohan Yadav Speech
Read More : जेपी नड्डा ने एमपी में 2 नए मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण किया, चार नए कॉलेजों के लिए MoU पर हस्ताक्षर
CM Mohan Yadav Speech: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साथ 200 MBBS सीटों का बढ़ना एक सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1956 से 2003 तक मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि भाजपा सरकार ने अब तक 9 नए मेडिकल कॉलेज राज्य को दिए हैं। डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार ने सिर्फ एक साल में 5 मेडिकल कॉलेज शुरू किए हैं। हम 1 रुपये में ज़मीन देकर PPP मोड में भी मेडिकल कॉलेज खुलवा रहे हैं। जबलपुर में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलकर हमने जनता का सपना पूरा किया है।
जबलपुर: 2 नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कार्यक्रम, सीएम डॉ मोहन यादव || LIVE @DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @CMMadhyaPradesh
https://t.co/NpY556Sf8B— IBC24 News (@IBC24News) August 25, 2025
Read More : पति को छोड़ आती थी महिला, फिर अकरम करता था ये गन्दा काम, CCTV से खुला नकाबपोश का राज
CM Mohan Yadav Speech: सीएम ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दे रही है, जो गरीबों के लिए भी मुफ्त है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जहां 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दे रही है, वहीं राज्य सरकार मुफ्त एयर एम्बुलेंस की सुविधा देकर इस सेवा को और सशक्त बना रही है। सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों के लिए सरकार ने “राहगीर योजना” शुरू की है, जिसके अंतर्गत 25 हज़ार रुपये तक का इनाम दिया जा रहा है।
CM Mohan Yadav Speech: मुख्यमंत्री ने जबलपुर में दो दिनों में बने दो बड़े रिकॉर्ड का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर की शुरुआत की और आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नवाचारों के साथ नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने जबलपुर और पूरे क्षेत्र की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन प्रयासों से प्रदेश स्वास्थ्य और विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है।

Facebook



