Jabalpur News : सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा प्लाटिंग का काम, कलेक्टर ने लिया एक्शन
Government land is occupied by land mafia, plating work is going on indiscriminately under the nose of the administration.
Jabalpur News
Jabalpur News : मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिहोरा में भूमाफियाओं द्वार सरकारी नाले पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने का मामला सामने आया है। जहां भूमाफिया और बिल्डरों द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नाले को समतल कर प्रशासन की नाक के नीचे लंबे समय से धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार को यह नजर नहीं आया। भूमाफिया के खिलाफ अब नगर पालिका के उपाध्यक्ष और स्थानीय लोगों को शिकायत के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सिहोरा एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा है।
नगर पालिका के उपाध्यक्ष शारदा तिवारी का कहना है कि वार्ड नंबर 11 के सरकारी नाले पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करके प्लॉटिंग की जा रही है और यदि समय रहते प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो बारिश के दिनों में जलप्लावन की समस्या भी बनेगी। वहीं मामले पर सिहोरा एसडीएम रूपेश सिंघई ने तहसीलदार और पटवारी को मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच की बात कही है।

Facebook



