Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand : दूसरी महिला के प्यार में डूबा पति! पत्नी बनी रास्ते का रोड़ा, मौका देख युवक ने कर दिया ये बड़ा कांड
Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand : दूसरी महिला के प्यार में डूबा पति! पत्नी बनी रास्ते का रोड़ा, मौका देख युवक ने कर दिया ये बड़ा कांड..
Husband shot his wife
Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के दंपत्ति के साथ हुई लूट और गर्भवती महिला की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमे पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि महिला का पति ही महिला का हत्यारा निकला और यह पूरी साजिश आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी।
Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand : बता दें कि महिला के पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। जिसकी वजह से शुभम और उसकी पत्नी रेशमा के बीच आए दिन विवाद होता था। इसी वजह से शुभम ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति शुभम चौधरी को गिरफ्तार कर फरार दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार की रात बरेला कजरवारा निवासी शुभम अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के साथ पत्नी के मायके जाने के लिए निकला और रास्ते में अपने साथी के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी को हत्या कर दी और परिजनों और पुलिस के सामने झूठी कहानी बताकर पूरे मामले को अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट और पत्नी की हत्या करने की कहानी बताता रहा। वहीं जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे मामले में जल्द कुछ नए खुलासे कर सकती है।

Facebook



