Jabalpur Congress Rally: बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे रैली, उधर बच्चों और महिला के बगल में खड़े होकर युवक दिखाता रहा बंदूक, Video Viral

Jabalpur Congress Rally: शहर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस की रैली के दौरान एक युवक द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है।

Jabalpur Congress Rally: बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे रैली, उधर बच्चों और महिला के बगल में खड़े होकर युवक दिखाता रहा बंदूक, Video Viral

jabalpur news/ image source: IBC24

Modified Date: January 20, 2026 / 05:59 pm IST
Published Date: January 20, 2026 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस रैली में युवक ने धमकाया
  • पिस्टल दिखाकर की पिटाई की धमकी
  • कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर पुलिस को दी शिकायत

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस की रैली के दौरान एक युवक द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को ब्यौहार बाग में निकाली गई रैली में नज़दीकी इमारत में खड़े एक युवक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पिस्टल दिखाकर धमकाया और पिटाई करने के इशारे किए। घटना से Jabalpur Congress Rally में मौजूद लोगों में डर और सनसनी फैल गई।

Jabalpur Congress Rally: कांग्रेस रैली में युवक ने धमकाया

Jabalpur Congress Rally में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले को वीडियो में कैद किया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल दिखाकर कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहा था। वीडियो बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर तुरंत पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाक्रम न केवल रैली की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी सुरक्षा की चिंता पैदा करते हैं।

Jabalpur News: पुलिस ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया

पुलिस अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। वीडियो का विश्लेषण कर धमकाने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि वीडियो की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 ⁠

Jabalpur Congress Rally का आयोजन शहर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया गया था। कांग्रेस ने बताया कि हाल के समय में शहर में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसके कारण जनता में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। रैली का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा के अधिकारों के प्रति जागरूक करना और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करना था।

Jabalpur Congress Protest: शहर में बढ़ते अपराध पर चिंता बढ़ी

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि Jabalpur Congress Rally के दौरान इस तरह की धमकियां निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी शांति से प्रदर्शन करने या अपनी आवाज उठाने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिंसा या धमकी देने का प्रयास न कर सके।

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि वे युवकों और स्थानीय इमारत मालिकों से भी पूछताछ कर रहे हैं। वीडियो और गवाहों के आधार पर जल्द ही युवक की गिरफ्तारी की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।