किन्नरों ने मिलकर युवक का काटा प्राइवेट पार्ट, इस बात से थे नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

kinnaro ne kata private part किन्नरों ने युवक को नशीली चीज खिलाई और फिर गाड़ी में ले जाकर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसे किन्नर बना दिया

किन्नरों ने मिलकर युवक का काटा प्राइवेट पार्ट, इस बात से थे नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

private part

Modified Date: January 14, 2023 / 11:17 am IST
Published Date: January 14, 2023 11:17 am IST

kinnaro ne kata private part: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बेहद दशर्मनाक घटना सामने आई है। यहां किन्नरों ने मिलकर एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया।किन्नरों ने युवक को नशीला पदार्थ पिलाया और वारदात को अंजाम दिया। नशे में होने के कारण युवक इस हरकत का विरोध नहीं कर पाया। जिसके बाद युवक को जब होश आया तो उसे अपने साथ हुई हकरत का पता चला। जिसके बाद युवक थाने पहुंचा और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी।

इस बात से थे नाराज

kinnaro ne kata private part: जानकारी के अनुसार गोसलपुर के बुढ़ागढ़ निवासी मंजीत यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्तमान में वह हनुमानताल स्थित गुड्डी बाई के मकान में किराए से रह रहा है और नाचने-गाने का काम करता है। उसके काम से जोया किन्नर व अन्य जलन रखते हैं और अक्सर ही विवाद करने पर उतारू रहते हैं। 4 जनवरी को जोया ने उसे किसी काम से अधारताल के एक सुनसान इलाके में बुलाया, जहां वह अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़ी थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

kinnaro ne kata private part: उन तीनों ने मिलकर युवक को कोई नशीली चीज खिलाई और फिर गाड़ी में ले जाकर लिंग काटकर उसे किन्नर बना दिया। घटना के बाद वह कई दिनों तक बीमार भी और जब वह थोड़ा संभला तो उसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगो की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...