Jabalpur News: जबलपुर में खतरनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह…

जबलपुर शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर बुरी तरह उछलकर जा गिरे।

Jabalpur News: जबलपुर में खतरनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह…

Jabalpur News/ IBC24

Modified Date: September 22, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: September 22, 2025 1:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर के बिलहरी रोड पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर
  • ऑटो में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
  • हादसा CCTV कैमरे में हुआ कैद, फुटेज से कार की रफ्तार का खुलासा

Jabalpur News: जबलपुर शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर बुरी तरह उछलकर जा गिरे। यह हादसा बिलहरी मेन रोड पर हुआ, जहां आम दिनों की तरह ट्रैफिक था लेकिन एक कार चालक की लापरवाही ने सब कुछ पल भर में बदल दिया।

यह है पूरा मामला

घटना में मालवाहक ऑटो को निशाना बनाया गया, जिसमें सवार लोग दुर्गा पंडाल सजाने के लिए टेंट का सामान ले जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऑटो के पलटते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन गई है।

सीसीटीवी पुटेज में क्या देखा गया

Jabalpur News: CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ऑटो सड़क पर मुड़ रहा था, तभी पीछे से आती तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो हवा में उछल गया और पलट गया। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 ⁠

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Jabalpur News: इस हादसे के बाद गोराबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे बार-बार यही सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रफ्तार पर लगाम कब लगेगी?

 read more: Assam Rifles Convoy Attack: 33 जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग! मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का बेटा रंजीत कश्यप, पूरे गांव में छाया मातम, जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

 read more: Govt-Naxalites Peace Talk: नक्सलियों से बातचीत के लिए दो शर्तें.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया स्पष्ट, आप भी जानें क्या है शांतिवार्ता के कंडीशन..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।