Assam Rifles Convoy Attack: 33 जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग! मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का बेटा रंजीत कश्यप, पूरे गांव में छाया मातम, जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Assam Rifles Convoy Attack: 33 जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग! मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का बेटा रंजीत कश्यप, पूरे गांव में छाया मातम, जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 01:29 PM IST

Assam Rifles Convoy Attack/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मणिपुर में असम राइफल जवानों पर हमला
  • मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का रंजीत,
  • पूरे गांव में मातम का साया,

जगदलपुर: Jagdalpur News: मणिपुर में असम राइफल के जवानों पर एम्बुश के जरिए उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में बस्तर का जवान भी शहीद हुआ है। मणिपुर में हुई इस घटना के तीन दिनों बाद शहीद जवान रंजीत कश्यप को जगदलपुर हेलीकॉप्टर के जरिए लाया गया। यहां एयरपोर्ट पर पूर्व सैनिकों ने रंजीत के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी। Assam Rifles Convoy Attack

वहीं बालेंगा गांव में भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। रंजीत अपने घर में इकलौता पुत्र था। उसके बुजुर्ग माता-पिता और तीन बच्चियों का भरण-पोषण रंजीत पर ही निर्भर था। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। शहीद जवान के परिवार के लोगों को संवेदना देने प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कश्यप परिवार से मिलने पहुँचे।

Assam Rifles Convoy Attack: आपको बता दें कि मणिपुर के विष्णुपुर के नामबोल सबाल लिकाई में असम जवानों से भरी गाड़ी पर अचानक गोलीबारी हुई थी। इस वाहन में कुल 33 जवान सवार थे और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 में हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। शहीद हुए जवानों में बस्तर का रंजीत भी शामिल था।

यह भी पढ़ें

शहीद रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार कहाँ हुआ?

उत्तर: शहीद रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार बालेंगा गांव, बस्तर में हुआ।

मणिपुर में असम राइफल जवानों पर हमला कब हुआ था?

उत्तर: मणिपुर के विष्णुपुर के नामबोल सबाल लिकाई क्षेत्र में हाल ही में असम राइफल जवानों पर हमला हुआ था।

शहीद रंजीत कश्यप को कब और कहाँ लाया गया?

उत्तर: शहीद रंजीत कश्यप को तीन दिन बाद जगदलपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से लाया गया।

इस हमले में कुल कितने जवान घायल और शहीद हुए?

उत्तर: इस हमले में दो जवान शहीद और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए।

शहीद रंजीत कश्यप के परिवार की क्या स्थिति है?

उत्तर: रंजीत कश्यप इकलौता पुत्र था और उसके बुजुर्ग माता-पिता तथा तीन बच्चियों का भरण-पोषण वह करता था। परिवार पर भारी दुख का माहौल है।